ओडिशा रेल हादसे में लापता लोगों की तलाश को लेकर 15 का डीएनए टेस्ट हुआ, बिहार के 20 लोग बताए जा रहे लापता
Odisha Train Accident ओडिशा रेल हादसे में बिहार के जिन 20 लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है उनमें 15 लोगों के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया गया ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना: ओडिशा रेल हादसे में बिहार के जिन 20 लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है, उनमें 15 लोगों के परिजनों का डीएनए टेस्ट कराया गया है।
इस आधार पर उनकी तलाश होगी। वहीं, शेष पांच लोगों की तलाश के लिए उनके परिजनों से संपर्क स्थापित कर डीएनए जांच के लिए उन्हें भुवनेश्वर भेजा जा जाएगा।
इन जिलों से हैं लापता होने वाले लोग
लापता लोगों में मधुबनी के चार, सीतामढ़ी से एक पटना से एक, सिवान से एक, गया से एक, पूर्णिया से एक, पूर्वी चंपारण से एक, शेखपुरा व सीवान से एक-एक तथा बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर के दो-दो लोग शामिल हैं।
आपदा प्रबंंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस हादसे में मारे गए वैसे लोग जिनके परिजनों को अब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है, उनका मोबाइल नंबर लेकर उसे प्रतिनियुक्त अधिकारी के पास भेजा गया है।
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, इस हादसे में बिहार के 53 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों की संख्या 62 हैं, जिनमें 25 लोग घर वापस आ गए हैं।
इधर, ओडिशा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आयोजित की शोक सभा
बालेश्वर जिला बाहानगा में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण करने के उद्देश्य से गुरुवार को ओडिशा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन परिसर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के सद्गति के लिए एक मौन प्रार्थना रखी गई। गौरतलब है कि रेल दुर्घटना में घायल होकर कटक बड़ा मेडिकल में इलाज करवाने वाले लोगों को खाद्य और दूसरे मानवीय मदद ओडिशा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से मुहैया की गई थी।
बता दें कि ओडिशा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्यों ने घायलों के इलाज के लिए रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया था। साथ ही साथ बार एसोसिएशन की ओर से एक हेल्प डेस्क भी खोला गया था ।
ओडिशा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ वकील धरणीधर नायक की अध्यक्षता में चली इस शोक सभा में ओडिशा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विद्याधर प्रधान,सचिव चित्तरंजन स्वाइं, देवाशीष स्वाइं, स्पंदन मोहंती, दिलीप साहू, अंकिता त्रिपाठी और काफी संख्या में वकील मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।