Jeevan Praman Patra: दूरदराज रहने वालों और वरिष्ठ नागरिकों का घर बैठे बनेगा जीवन प्रमाण पत्र, पढ़ लें पूरी प्रक्रिया
पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का अभियान आरंभ हुआ है। 30 नवंबर तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 3.0 चलेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के समझौते से दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगियों को घर पर ही यह सुविधा मिलेगी। डाकघर में यह सेवा निशुल्क होगी जबकि घर पर बनवाने पर 70 रुपये देने होंगे।

ऑनलाइन भी देख सकेंगे प्रमाण पत्र
आधा दर्जन से अधिक योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य
उधर, पथ निर्माण विभाग ने तय किया है कि अगले वर्ष तक पथ निर्माण विभाग की आधा दर्जन से अधिक सड़क व पुल परियोजनाओं का काम पूरा कर लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री ने शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई।
बैठक में लक्ष्य तय किया गया कि जनवरी 2025 तक गंगा पथ के शेष कार्य, अशोक राजपथ में निर्माणधीन डबल डेकर पुल व मीठापुर- महुली परियोजना के अंतर्गत भूपतिपुर से महुली पथांश का काम पूरा कर लिया जाए।
इसके अलावा ताजपुर-बख्तियारपुर पुल के चकलालशाही से बख्तियारपपर तक के पथांश को मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया। अगले वर्ष तक पथ निर्माण विभाग के वैसे राज्य पथ जिनकी चौड़ाई 3.75 मीटर है,को डबल लेन में विकसित करने की योजना है।
इसके लिए बजट में अतिरिक्त राशि की आवश्यकता होगी। वर्तमान में करीब 360 किमी सड़क राज्य उच्च पथ व एमडीआर श्रेणी की हैं, का चौड़ीकरण कराया जा रहा। इस वित्तीय वर्ष में 90 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है।
समीक्षा बैठक में यह बताया गया कि पथ निर्माण विभाग के इस वर्ष के बजट की राशि 52.24 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक बारिश के बावजूद 3295 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह वार्षिक योजना 4194.6 करोड़ का 78.55 प्रतिशत है।
वहीं, संशोधित योजना राशि 6292.16 करोड़ का यह 52.24 प्रतिशत है। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं की कार्य गति को बढ़ाया जाए।
समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मु्ख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव संदीप कुमार आर पुडलकट्टी, बी कार्तिकेय धनजी, विशेष सचिव शीर्षत कपिल अशोक तथा अपर सचिव शैलजा शर्मा सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Jeevan Pramaan Patra सबमिट करना है आसान, यहां जानें ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीका
Jal Jeevan Mission दिला रहा पेयजल संकट से छुटकारा, 16 करोड़ ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा स्वच्छ पानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।