Bihar Digital GIS Map: डिजिटल नक्शे पर देखिए बिहार के वार्ड और गांव, एक क्लिक पर थाना-अस्पताल-जेल सबकी कुंडली

Bihar Digital GIS Map GIS मैपिंग के जरिए तैयार बिहार के डिजिटल नक्शे पर आप एक क्लिक पर अपने जिले प्रखंड पंचायत गांव और वार्ड की पूरी जानकारी देख सकते हैं। जिले में अस्पताल थाना अग्निमशन केंद्र कोर्ट समेत सरकारी संस्थान की जानकारी विस्तार से इस नक्शे पर उपलब्ध है।