Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced में अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग Marking Scheme, सही जवाब पर 3 अंक और गलत पर...

    Updated: Tue, 28 May 2024 03:45 PM (IST)

    न्यूमेरिकल एवं इंटीजर टाइप के कुल छह प्रश्न आये थे। इसमें सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे जबकि गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग नहीं थी। मैच द कॉलम के चार प्रश्न पूछे गए जो कि एक तरह से सिंगल करेक्ट प्रश्नों की तरह होता है। इसमें सही जवाब देने पर विद्यार्थी को तीन अंक मिलेंगे जबकि गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रविधान है।

    Hero Image
    JEE Advanced में अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग Marking Scheme (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। JEE Advanced Marking Scheme जेईई एडवांस की परीक्षा में इस वर्ष अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग मार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुल प्रश्नों की संख्या 51 रही। तीनों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमेटिक्स में 17-17 प्रश्न विभाजित किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सही जवाब देने पर तीन अंक एवं गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रविधान है। तीन मल्टीपल प्रश्न पूछे गए, जिसमें सही जवाब देने पर चार अंक एवं गलत जवाब देने पर माइनस दो अंक का प्रावधान है।

    न्यूमेरिकल एवं इंटीजर टाइप के कुल छह प्रश्न आये थे। इसमें सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग नहीं थी। मैच द कॉलम के चार प्रश्न पूछे गए जो कि एक तरह से सिंगल करेक्ट प्रश्नों की तरह होता है। इसमें सही जवाब देने पर विद्यार्थी को तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रविधान है।

    पेपर-2 में भी अलग-अलग मार्किंग का किया गया प्रविधान

    पेपर-2 भी कुल 180 अंकों का रहा। इसमें भी कुल 51 प्रश्न पूछे गए। जिन्हें 17-17 प्रश्नों के आधार पर तीनों विषयों से प्रश्न पूछे गए। इसमें चार सिंगल करेक्ट प्रश्न थे। सही जवाब पर तीन अंक एवं गलत पर माइनस एक अंक का प्रविधान है। तीन मल्टी करेक्ट प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें सही आंसर पर चार अंक एवं गलत आंसर पर माइनस दो अंक का प्रविधान है।

    दो पैराग्राफ भी आए थे एवं प्रत्येक पैराग्राफ से दो-दो प्रश्न पूछे गए। सही आंसर पर तीन अंक मिलेंगे जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रविधान नहीं है। इसी प्रकार छह नॉन नेगेटिव इंटीजर टाइप प्रश्न पूछे गये। सही आंसर पर चार अंक मिलेंगे जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रविधान है।

    ये भी पढ़ें- BBA BCA BMS Scholarship: इन कॉलेजों की मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप, AICTE हर साल देगा 25,000 रुपये

    ये भी पढ़ें- Niyojit Teacher Posting: 6505 नियोजित शिक्षकों की नए स्कूलों में पदस्थापना की तैयारी, 6 जून को पोस्टिंग की संभावना