Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनतेरस पर पटना आई 1.38 करोड़ की कार, बिका 25 लाख का हार; 22 वाली बाइक और 14 वाली टीवी को भी मिला खरीदार

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2022 07:12 AM (IST)

    Dhanteras 2022 धनतेरस पर खरीदारी का रंग देखकर दुबकी महंगाई। सवा करोड़ रुपए की कार पटना आई। 25 लाख रुपए का हार 22 लाख वाली बाइक और 14 लाख वाला टीवी सेट भी बिका। 14 लाख रुपये वाले टीवी सेट का मिला एक ग्राहक

    Hero Image
    Dhanteras 2022: धनतेरस पर पटना में जमकर हुई खरीदारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    दिलीप ओझा, पटना। Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदार बाजार में निकले तो हौसला देख महंगाई दुबक गई। शनिवार को अधिकांश क्षेत्रों में महंगी खरीदारी के नये-नये रिकार्ड बने हैं। बाइक हो या कार, टीवी हो या हार, हर खरीदारी रोमांचित करने वाली है। सबसे महंगी 1.38 करोड़ रुपये की कार पटना आई है। अलावा, सबसे महंगी बाइक की कीमत 22 लाख रुपये है। इसके दो खरीदार मिले हैं। इलेक्ट्रानिक्स और ज्वेलरी सेक्टर में भी पिछले साल का रिकार्ड टूट गया है। 

    बीएमडब्‍ल्‍यू की सवा करोड़ की कार आई पटना 

    एक बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 एसयूवी पटना के ग्राहक ने खरीदा है। इसकी कीमत 1.38 करोड़ रुपये है। बीएमडब्ल्यू की एक्स 5 एसयूवी के भी दो ग्राहक मिले हैं। इस गाड़ी की कीमत 1.16 करोड़ रुपये है। अलावा एक 6 जीटी माडल की कार भी आई है जिसकी कीमत 88 लाख रुपये है।

    दो लोगों ने खरीदी 22 लाख रुपए वाली बाइक 

    बीएमडब्ल्यू के रांची -ओरमांझी स्थित टाइटेनियम आटो के एमडी बिमल सिंघानिया ने कहा कि चार चारपाहिया वाहनों के अलावा बिहार के ग्राहकों ने छह बाइक की भी खरीदारी की है। आर 9 टी माडल की दो बाइक बिकी है । इस बाइक की कीमत 22 लाख रुपये है। साथ ही 3.5 लाख रुपये कीमत वाली चार अन्य दोपहिया की भी बिक्री हुई है। फार्च्युनर- लजेंडर को भी 11 ग्राहक मिले हैं। पटना स्थित बुद्धा टोयोटा के कार्पोरेट हेड सेल्स राजन वर्मा ने कहा कि इस माडल की गाड़ी की कीमत 52 लाख रुपये है। 

    इलेक्ट्रानिक्स सेक्‍टर में बिका 88 इंच वाला टीवी 

    इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र में भी नये रिकार्ड बने हैं। एलजी ओलेड के 88 इंच टीवी सेट को खरीदार मिल गया। इसकी कीमत 14 लाख रुपये है। आदित्य विजन के सीईओ निशांत प्रभाकर ने कहा कि सैमसंग के फैमिली हब माडल का पांच फ्रिज भी बिके हैं। इस फ्रिज की कीमत तीन लाख रुपये है।  सबसे महंगी वाशिंग मशीन 1.25 लाख में बिकी है। इसी तरह से सबसे महंगे सैमसंग के फोल्ड फोर मोबाइल सेट के 40 खरीदार मिले हैं। 

    ज्वेलरी सेक्‍टर में 25 लाख रुपए वाला हार रहा चर्चा में 

    ज्वेलरी सेक्टर में नया रिकार्ड बना है। गोल्ड ज्वेलरी आलेख्या कलेक्शन का 25 लाख का हार बिका है। तनिष्क फ्रेजर रोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने कहा कि इसके साथ ही डायमंड का सेट भी बिका है जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है। 

    पिछले साल का रिकार्ड ऐसा रहा था 

    पिछले साल सबसे महंगी कार 1.35 करोड़ रुपये की थी जबकि 26.50 लाख की बाइक खरीदी गई थी। सबसे महंगे टीवी सेट की कीमत सवा छह लाख रुपये थी। सबसे महंगे फ्रिज की कीमत 2.35 लाख रुपये जबकि वाशिंग मशीन की कीमत 80 हजार रुपये थी। इसी तरह से सबसे महंगा हार पिछले साल 22 लाख रुपये में बिका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें