Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: विधान परिषद के सभापति पद से देवेश चंद्र ठाकुर ने दिया इस्तीफा, नीतीश को ढूंढना होगा दूसरा चेहरा

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 09:43 PM (IST)

    बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनको 25 अगस्त 2022 को बिहार विधान परिषद का सभापति चुना गया था। इससे पूर्व तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 2002 में निर्दलीय एवं 2008 में जदयू से बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। 2008 में बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री रहे।

    Hero Image
    विधान परिषद के सभापति पद से देवेश चंद्र ठाकुर ने दिया इस्तीफा, नीतीश को ढूंढना होगा दूसरा चेहरा

    राज्य ब्यूरो, पटना। Devesh Chandra Thakur Resignation बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। वे 25 अगस्त, 2022 को बिहार विधान परिषद के सभापति चुने गए थे।

    इससे पूर्व तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 2002 में निर्दलीय एवं 2008 में जदयू से बिहार विधान परिषद के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। 2008 में बिहार सरकार में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री रहे।

    2014 में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय सदस्य के रूप में तथा 2020 में जदयू से तिरहुत स्नातक क्षेत्र से बिहार विधान परिषद् के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अब सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने का निर्णय किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुवैत में आग लगने की घटना में दो लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना में बिहार के दो लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुखद है।

    मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली स्थित बिहार के स्थानिक आयुक्त ने कुवैत दूतावास से संपर्क स्थापित कर बिहार के दो लोगों के शव को उनके मूल निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने दोनों मृतकों के निकटतम आश्रितों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाने की घोषणा की है।

    ये भी पढ़ें- Lalan Singh: दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे ललन सिंह, मंत्रालय को लेकर दिया बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

    ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकार इन लोगों को देगी बेरोजगारी भत्ता; HRA भी बढ़ाया गया