Tejashwi Yadav: तेजस्वी आवास की नेमप्लेट पर पदनाम को ढंका गया, 'डिप्टी सीएम' पर चिपकाया पेपर; सामने आई तस्वीर
नीतीश कुमार ने 28 जनवरी रविवार को महागठबंधन सरकार में सीएम पद से इस्तीफा देकर एनडीए के साथ सरकार बना ली। इसके अगले दिन यानी आज सोमवार को जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की पोस्ट खो चुके हैं तो उनके आवास के बाहर लगी नेमप्लेट से पदनाम उप मुख्यमंत्री को पेपर से ढंंक दिया गया है।इसकी तस्वीर सामने आई है।

एएनआई, पटना। नीतीश कुमार ने 28 जनवरी रविवार को महागठबंधन सरकार में सीएम पद से इस्तीफा देकर एनडीए के साथ सरकार बना ली। इसके अगले दिन यानी आज सोमवार को जब तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की पोस्ट खो चुके हैं तो उनके आवास के बाहर लगी नेमप्लेट से पदनाम उप मुख्यमंत्री को पेपर से ढंंक दिया गया है।इसकी तस्वीर सामने आई है।
नीतीश कुमार ने महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने के बाद आराेप लगाया था कि वहां उन्हें काम करने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही यह भी कहा था कि राजद के लोग हर काम पर खुद श्रेय ले रहे थे। इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने एनडीए के सहयोग से सरकार बनाई और नौंवी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा व 6 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की।
सरकार गिरने के बाद राजद के कई नेताओं ने प्रतिक्रिया दी। वहीं, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जो आरोप लगा रहे हैं, उन्हें खुद कुछ याद नहीं है। वे एक थके हुए सीएम थे। हमने पीछे लगकर उनसे इतना काम कराया है। साथ ही कहा कि 2024 में जदयू का वजूद समाप्त हो जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।