जीतन राम मांझी और ईडी की कार्रवाई पर बरसे तेजस्वी यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री बोले- हम तो पहले ही कहे थे...
तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता को बढ़ाने के लिए 23 जून को आयोजित की जा रही महाबैठक से पहले बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में सधे हुए अंदाज में जीतन राम मांझी के आरोपों का भी जवाब दिया है।

जागरण ऑनलाइन डेस्क, पटना। बिहार की सियासत लोकसभा चुनावों से पहले ही गरमा रही है। एक तरफ पूर्व जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर हलचल मचा दी है।
वहीं दूसरी ओर ईडी तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी से बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी अपनी गिरफ्तारी का अंदेशा सताने लगा है।
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम ने बुधवार को मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए इन दोनों ही मुद्दों पर अपने विचार रखे। उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) प्रमुख जीतन राम मांझी के आरोपों का जवाब दिया।
मांझी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वह (जीतन राम मांझी) हमारे सीनियर हैं, वह कुछ भी कह सकते हैं। हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी सरकार ने राज्य के विकास के लिए किस तरह का काम किया है, यह सभी जानते हैं।
इसके बाद एक अन्य सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि अभी तक चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है, लेकिन इस बात की संभावना है कि केंद्र सरकार एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट (पूरक आरोप पत्र) लाएगी और उसमें मेरे नाम का उल्लेख किया जाएगा। मैंने पहले ही कहा था कि 2024 से पहले कई छापे मारे जाएंगे, लेकिन इन छापों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
उन्होंने कहा कि विपक्ष गोलबंद हो रहा है। जैसे-जैसे 23 जून की तैयारियों को लेकर मीटिंग हो रही हैं, हम पहले ही कहे थे कि देखिएगा कि कोई बड़ी बात नहीं कि अभी तक मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है।
लेकिन जिस हिसाब से देश में माहौल बन रहा है, विपक्ष गोलबंद हो रहा है तो हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाए।
एजेंसियों को भी नहीं पता कितने छापे मारे
तेजस्वी यादव ने आगे कहा-'जिस दिन से सरकार बनी, हम बोले थे कि ये लोग ताबड़तोड़ छापे मारेंगे और उसके बाद से बताइए कितने छापे पड़े।
एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितनी बार रेड मारी गई होगी और कितनी बार जांच शुरू करके जांच बंद भी कर दिया गया।
फिर वही केस, वही चीजें कर रहे हैं। उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जितना ये लोग इस तरह की कार्रवाई करेंगे, उतना हम मजबूत होंगे।
रो पड़े मंत्री बालाजी
बता दें कि इससे पहले आज सुबह ईडी ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
इस बीच जब मेडिकल के लिए उन्हें अस्पताल में लाया गया तो इस दौरान वे फूट-फूटकर रोने लगे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईडी ने इससे पहले मंगलवार को सेंथिल बालाजी के घर पर छापा मारा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।