पटना में डेंगू का कहर 624 मरीज, 8 वार्ड हॉटस्पॉट, नगर निगम ने 375 टीमें तैनात की
पटना में डेंगू का प्रकोप जारी है इस साल अब तक 624 मामले दर्ज किए गए हैं। नगर निगम ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 10 विशेष टीमों को तैनात किया है। ये टीमें हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग कर रही हैं। निवासियों को जलभराव से बचने और निगम के टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है। इस वर्ष अब तक 624 मरीज मिल चुके हैं। शहर के आठ वार्डों के दो दर्जन स्थल इसके हॉटस्पॉट बने हुए हैं। इसको देखते हुए नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने डेंगू प्रभावित वार्डों को चिह्नित कर वहां के लिए 10 टीम को जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा कि शहरवासियों को डेंगू एवं मलेरिया एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए नगर निगम कार्य कर रहा है, लेकिन डेंगू के प्रकोप को देखते हुए निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारियों को भी क्षेत्र में हो रहे कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी एवं रिपोर्ट देने को कहा गया है।
हर वार्ड में पांच-पांच टीमें मुस्तैद
नगर आयुक्त ने बताया कि हर वार्ड में एंटी लार्वा छिड़काव के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। जलजमाव के कारण जिन जगहों से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं, वहां अतिरिक्त टीम लगाई गई है।
घरों की छत, गमले, अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग या वैसी जगह जहां पानी रुक जा रहा है, वहां विशेष रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।
इसके साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा कि वे अपने आसपास पानी जमा नहीं होने दें। निगम की फॉगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव टीम प्रतिदिन लगभग 18 हजार घरों तक पहुंच बना रही है।
इसका लक्ष्य शहर में मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकना और संक्रमण का प्रसार नियंत्रित करना है। अभियान की निरंतर निगरानी की जा रही है। शहर के सभी 75 वार्डों के लिए 375 टीम बनाई गई हैं।
हर टीम में दो-दो कर्मी हैं। दो पालियों में फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव हो रहा है। एंटी लार्वा में टेमिफोस और फागिंग में मेलाथियोन केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अस्पतालों के लिए तैनात है विशेष टीम
डेंगू से प्रभावित हुए मरीजों के घरों के आसपास के इलाके में 500 मीटर के दायरे में विशेष एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ फॉगिंग की जा रही है। इन जगहों पर मशीनों से बाहर और हैंड हेल्ड मशीन से घर के अंदर फॉगिंग की जा रही है।
अस्पतालों के लिए 25 कर्मियों की विशेष टीम बनाई गई है। सभी अस्पताल में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग की जा रही है।
अंचल वार फॉगिंग गाड़ियों की संख्या
- पाटलिपुत्र अंचल- 13
- नूतन राजधानी अंचल- 12
- अजीमाबाद अंचल- 7
- पटना सिटी अंचल- 6
- कंकड़बाग अंचल- 10
- बांकीपुर अंचल- 9
आम लोग टोल फ्री नंबर पर कर सकते शिकायत
सभी सेक्टरों में प्रतिदिन 50 घरों में एंटी लार्वा टीम को लॉग बुक भी दिया गया है, जिसमें छिड़काव के बाद आम लोगों का फीडबैक लिया जा रहा है। इस रजिस्टर में निगम के कामों से संबंधित चार सवाल शामिल भी शामिल हैं, जिनका जवाब लोग दे रहे हैं।
मुख्यालय एवं अंचल स्तर पर भी इसकी जांच की जाती है। आम लोग भी 155304 एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए शिकायत कर सकते हैं।
इन इलाकों में विशेष टीम तैनात
- पाटलिपुत्र अंचल- बोरिंग रोड, राजापुर पुल, इंद्रपुरी, आशियाना
- बांकीपुर अंचल- मुसल्लहपुर घाट, सुलतानगंज, बाजार समिति, संदलपुर
- नूतन राजधानी अंचल- तारामंडल, सिपारा, मीठापुर और अनिसाबाद
- अजीमाबाद अंचल- अगमकुआं, एनएमसीएच एरिया और बजरंगपुरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।