पीएमसीएच में 1000 रुपये में मरीजों को डीलक्स रूम
पटना । पीएमसीएच में अगले माह से मरीज एवं उनके परिजनों को डीलक्स रूम की सुविधा मिलने लगेगी।
पटना । पीएमसीएच में अगले माह से मरीज एवं उनके परिजनों को डीलक्स रूम की सुविधा मिलने लगेगी। अस्पताल में 27 डीलक्स रूम तैयार हो चुके हैं। रूम का किराया 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। पीएमसीएच के पुराने कॉटेज का जीर्णोद्धार कर नया डीलक्स रूम तैयार किया गया है।
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. एसएन सिन्हा ने बताया कि निजी अस्पतालों की तरह यहां भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 27 डीलक्स रूम तैयार कराए गए हैं। डीलक्स रूम का आवंटन अगले माह से मरीजों के लिए किया जाएगा। प्रत्येक रूम का किराया 1000 रुपये प्रस्तावित है। प्रस्ताव को जल्द ही रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद प्रस्ताव लागू कर दिया जाएगा।
एसी से लेकर टीवी तक की व्यवस्था
पीएमसीएच में मरीजों के लिए बने डीलक्स रूम में एसी से लेकर टीवी तक की व्यवस्था की गई है। अस्पताल के प्राचार्य का कहना है कि मरीजों एवं उनके परिजनों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले इसके लिए पीएमसीएच में हर संभव कोशिश की जा रही है। उसी के तहत अस्पताल प्रशासन ने पुराने कॉटेज को डीलक्स रूम में विकसित किया है। डीलक्स रूम में एक एसी, दो आरामदायक बेड, दो कुर्सी, एक आलमीरा, एक पंखा एवं खाना बनाने के लिए एक बड़ा किचेन की सुविधा दी जाएगी।
अस्पताल में बढ़ाई गई अत्याधुनिक सुविधाएं
डीलक्स रूम तैयार करने के अलावा पीएमसीएच में अत्याधुनिक सुविधाएं भी बढ़ाई गई हैं। पीएमसीएच में अभी हाल ही में एमआरआइ की सुविधा बहाल कर दी गई है। राज्य में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में एमआरआइ की सुविधा दी गई है। पीएमसीएच के बाद आइजीआइएमएस में भी एमआरआइ जांच शुरू हो गई है।
अब पेट स्कैन की तैयारी
पीएमसीएच में एमआरआइ के बाद पॉजीट्रॉन इमेजिन टोमोग्राफी (पेट स्कैन) की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. लखींद्र प्रसाद ने कहा कि पेट स्कैन अब तक के जांच की सबसे अत्याधुनिक प्रणाली है। इसकी सुविधा अभी राज्य के किसी सरकारी अस्पताल में नहीं है। पेट स्कैन की सुविधा मरीजों को पीपीपी मोड पर मुहैया कराई जाएगी। जांच सुविधा के अलावा अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में 100 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव है। यहां पर बुजुर्गो के लिए भी एक नया अस्पताल बनाया जा रहा है। अस्पताल में जले हुए मरीजों के लिए बर्न अस्पताल भी बनाने की तैयारी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।