Move to Jagran APP

तीन भारी ट्राली बैग से हुआ शक, पटना में राजधानी एक्‍सप्रेस से उतरते ही पकड़ा गया दिल्‍ली का शख्‍स

दिल्‍ली के उत्‍तम नगर का रहने वाला देवेंद्र कुमार पटना राजधानी एक्‍सप्रेस से जैसे ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उतरा उसे आरपीएफ ने पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास मौजूद तीन बड़े और भारी ट्राली बैग देखकर शक हुआ।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Published: Sun, 03 Jul 2022 06:45 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 06:45 AM (IST)
पटना राजधानी एक्‍सप्रेस से पकड़ा गया दिल्‍ली का तस्‍कर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

जागरण संवाददाता, पटना। Railway News: नई दिल्‍ली से लौटी पटना (राजेंद्रनगर) लौटी राजधानी एक्‍सप्रेस के यात्री के तीन ट्राली बैग ने उसकी पोल खोलकर रख दी। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर एक्यू सिद्दीकी ने कहा कि आरपीएफ आइजी एस मयंक व वरीय कमांडेंट के निर्देश पर राजेंद्र  नगर टर्मिनल पर काफी चौकसी बरती जा रही है। सीसी टीवी कंट्रोल रूम से भी प्लेटफार्म पर नजर रखी जा रही थी। इसी बीच  कोच संख्या बी 4 से तीन बड़े ट्राली बैग लेकर उतर रहे एक युवक पर नजर पड़ी। इसके बाद तत्‍काल गेट पर मौजूद पुलिस बल को अलर्ट कर युवक को रोका गया। इसके बाद पुलिस का शक सही निकला।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें : राशनकार्ड वालों के लिए एक किलो गेहूं...इनको ट्रैक्टर भर कर, समस्तीपुर में राशन वितरण की बात सुनकर आपक सिर चकरा जाएगा 

भारी ट्राली बैग देखकर पुख्‍ता हो गया था शक 

संदेह होने पर कंट्रोल रूम से गेट संख्या पांच पर खड़े उप निरीक्षक सुनील कुमार को इसकी सूचना दी गई। शैलेंद्र प्रसाद व धनंजय कुमार चौधरी के साथ मिलकर संदेहास्पद स्थिति में गेट से बाहर निकलने की कोशिश में देवेंद्र को रोक लिया गया। भारी ट्राली बैग देख संदेह पुख्ता होने लगा था। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तब भारी मात्रा में शराब मिली। यात्री देवेन्द्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के मोहन गार्डेन के मकान संख्या ए1/92बी में रहता है। वह गाड़ी संख्या 12310 के कोच की सीट सं 60 पर नई दिल्ली से राजेंद्र नगर  तक आया था। 

यह भी पढ़ें : एनडीए इज नीतीश' के बाद नित्यानंद राय के गढ़ में उपेंद्र कुशवाहा का एक और बड़ा बयान, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया खास संदेश

प्रीम‍ियम ट्रेनों से शराब की तस्‍करी कर रहे अपराधी 

राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी जारी है। शनिवार की सुबह छह बजे के आसपास जब राजधानी एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंची तब आरपीएफ की टीम चौकस हो गई। इसी बीच एक यात्री को संदेह के आधार पर रोका गया। उसके सामान की तलाशी ली गई। बैग से 148 बड़ी बोतल रायल स्टैग एवं 10 बड़ी बोतल व्हाइट एंड ब्लू अंग्रेजी शराब निकली। शराब को जब्त कर यात्री देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार  कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : राजद के झुनझुना के बाद बीजेपी की मलाई...सीएम नीतीश कुमार के मंत्री ने अनोखे अंदाज में विपक्ष पर किया हमला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.