Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...अब आम लोगों के घरों में भी गलने लगी दाल, अरहर से लेकर मूंग और मंसूर तक की कीमत में आई है कमी; अभी दाम और गिरने की उम्‍मीद

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 03:30 PM (IST)

    बाजार में चावल और दाल की कीमत में कमी आई है। नई फसल आने से दाम में और गिरावट की उम्मीद जताई जा रही है। 160 से 155 रुपये बिकने वाली अरहर दाल 130-135 पर पहुंच गई है। ऐसे में अब लोगों के घरों में दाल खूब गलने लगी है। अरहर मंसूर मूंग और उड़द की आयात फ्री होने से दर में कमी आई है।

    Hero Image
    बाजार में चावल-दाल की कीमत में आई गिरावट।

    नलिनी रंजन, पटना। नई फसल आने से पहले ही दाल के दामों में कमी देखी जा रही है। वहीं, चावल के दामों में भी कमी आई है। अरहर, मंसूर, मूंग और उड़द की आयात फ्री होने से दर में कमी आई है। यह 31 मार्च, 2025 तक लागू रहेगा। इससे दाम गिरे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार की बाजार पर बारीक नजर

    मटर के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध खत्म कर दिया गया है। इसका भी असर दिख रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में नई फसल आने से दाम में और गिरावट की उम्मीद है।

    मंसूरगंज गल्ला मंडी के कारोबारी गोल्डेन कुमार, मारूफगंज किराना व्यावसायी संघ के प्रवक्ता विनय कुमार पप्पू ने बताया कि चुनावी वर्ष होने के कारण केंद्र सरकार पूरे बाजार पर बारीकी से नजर रख रही है। ऐसे में दाल में जमाखोरी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

    चावल के दाम में भी आई कमी

    डेढ़ माह पूर्व 160-155 बिकने वाली अरहर दाल 130-135 रुपये पहुंची। केंद्र सरकार के भारत ब्रांड की चने दाल का दाम भी 78 से गिरकर 72 तक पहुंच गया है। मूंग के दाम में भी कमी देखी जा रही है। वहीं, आम लोगों के उपयोग वाले चावल के दामों में भी राहत है। उसना मंसूरी और परमल के दाम में गिरावाट आई है। 

    चावल पूर्व का दर वर्तमान दर
    उसना मंसूरी 3500 30
    परमल 3500

    दाल पूर्व का दर वर्तमान दर
    अरहर 155-160 130-135
    मंसूर 77-78 72-73
    मूंग 108-110 102-103
    उड़द 120-125 112-115
    खेसारी 65-66 56-58
    चना दाल 75-78 70-72
    चना दाल भारत ब्रांड  65-66

    यह भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: केके पाठक के शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई! अब तक 14 हजार शिक्षकों का वेतन कटा

    यह भी पढ़ें: Buxar News: खून बनाने की फैक्ट्री... 70 बार रक्तदान कर चुके हैं बक्सर के प्रियेश, अब तक तीन बार किया गया सम्मानित