Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PMCH में बड़ा हादसा: ऑक्सीजन पाइप पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे मरीज

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 14 Feb 2018 05:01 PM (IST)

    मंगलवार की देर रात पीएमसीएच में बड़ा हादसा हुआ। यहां छत का मलबा ऑक्‍सीजन पाइप पर गिर गया। यदि ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होती तो इमरजेंसी के दर्जनों मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती।

    PMCH में बड़ा हादसा: ऑक्सीजन पाइप पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचे मरीज

    पटना [जेएनएन]। बिहार में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था किस कदर बदहाल है, इसकी बानगी मंगलवार की देर रात सूबे के सबसे बड़े सरकारी अस्‍पताल पीएमसीएच में देखने को मिली। पटना मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) की इमरजेंसी की छत से मलबा गिरने से ऑक्सीजन सप्लाई पाइप दब गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना अस्पताल अधीक्षक के पास पहुंची तो वे मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य कराई। थोड़ी देर और ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होती तो इमरजेंसी में भर्ती 300 मरीजों में दर्जनों की जान खतरे में पड़ जाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मालूम हो कि पुराने अधीक्षक आवास के बगल से इमरजेंसी में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। वहीं इमरजेंसी के दूसरे मंजिल पर फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की शाम अचानक छत का मालबा पाइप पर गिर गया, जिससे ऑक्सीजन आपूर्ति वाली पाइप नीचे दब गई। हालांकि इमरजेंसी में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं पहुंची। सूचना मिलने पर पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता एवं अधीक्षक डॉ.दीपक टंडन पहुंचे और मुआयना किया। अधीक्षक डॉ. टंडन ने कहा कि ईंट गिरने से पाइप थोड़ी दब गई, उसे ठीक करने का आदेश दिया गया है। जल्द ही उसे ठीक कर दिया जाएगा।

    पीएमसीएच की इमरजेंसी में वर्तमान में 300 मरीज भर्ती हैं। ऑक्सीजन पाइप फट जाती तो, उनकी जान पर खतरा हो सकता था। दर्जनों मरीजों को पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही थी।