Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना के कंकड़बाग में अकेले रहने वाले दो लोगों की मौत, सड़-गल चुके थे शव; एक ही कॉलोनी में रहते थे दोनों

    By Prashant KumarEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 20 Jun 2023 11:02 AM (IST)

    पटना के कंकड़बाग स्थित एक कॉलोनी में तीन दिनों के भीतर दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों अपने-अपने कमरे में अकेले रहते थे। उनके परिवार के सदस्य दूसरी जगह रहते हैं। दोनों के शव से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

    Hero Image
    पटना के कंकड़बाग में अकेले रहने वाले दो लोगों की मौत, सड़-गल चुके थे शव। जागरण

    पटना, जागरण संवाददाता। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की पीसी कॉलोनी के अलग-अलग सेक्टरों में तीन दिनों के अंदर दो लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों घरों में अकेले रहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके परिवार के सदस्य दूसरी जगह रहते हैं। पुलिस फिलहाल बीमारी से मौत की आशंका लगा रही है। हालांकि, शवों के पोस्टमार्टम कराए गए है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। फिलहाल, यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि दोनों के स्वजन किसी के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं की है।

    शुक्रवार को की थी बेटे से बात

    पीसी कालोनी के मकान संख्या डी सेक्टर में 58 वर्षीय गुरु शरण अकेले रहते थे। वे यहां दो वर्षों से रह रहे थे और एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। उनकी पत्नी बोरिंग रोड में रहती हैं। सोमवार की दोपहर पड़ोसियों ने पुलिस को उनके घर से दुर्गंध आने की जानकारी दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो गुरु शरण मृत मिले।

    उनका शव सड़ चुका था। ऐसा माना जा रहा है कि मौत दो-तीन दिन पहले हुई थी। छानबीन में मालूम हुआ कि उन्होंने शुक्रवार को बेंगलुरु में रह रहे बेटे से बात कर बताया था कि उनकी तबीयत खराब है। उन्होंने परिवार के लोगों से मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी, लेकिन कोई मुलाकात करने नहीं आया।

    मानसिक रूप से बीमार थे संजय

    दूसरा मामला ई-सेक्टर का है। एक निजी कंपनी में कार्यरत संजय कुमार (48 वर्ष) मकान में अकेले रहते थे। बताया जाता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण पत्नी उन्हें छोड़ कर चली गई। शनिवार को उनके मकान से सड़ांध की बू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी।

    पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो संजय का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। परिवारवालों से संपर्क करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।