Patna News: ट्यूशन पढ़ने गए बच्चों का कार में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; टीचर गिरफ्तार
पटना के शास्त्रीनगर में एक कार के अंदर दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान दीपक और लक्ष्मी के रूप में हुई जो भाई-बहन थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया है। बच्चे दोपहर में ट्यूशन पढ़ने गए थे और शाम तक नहीं लौटे जिसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हुई।

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी रोड नम्बर 12 के पास शुक्रवार शाम एक घर के कैंपस में खड़ी कार से दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान पांच वर्षीय दीपक कुमार और सात वर्षीय लक्ष्मी के रूप में हुई है, जो भाई-बहन थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है। पिता गणेश साव पटना में मजदूरी करते हैं, जबकि मां दूसरों के घरों में काम करती हैं। स्वजनों ने बच्चों की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने ट्यूशन टीचर महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों बच्चे दोपहर करीब 12:30 बजे मोहल्ले में ही रहने वाली एक शिक्षिका के घर ट्यूशन पढ़ने गए थे। देर शाम तक वापस न लौटने पर स्वजनों ने खोजबीन शुरू की। मां किरण देवी ने बताया कि उन्होंने चार बजे शिक्षिका को काल किया, तो उन्होंने कहा कि बच्चे घर जा चुके हैं। इसके बाद परिवार ने इलाके में खोज की, लेकिन कोई पता नहीं चला।
शाम करीब सात बजे कुछ ही दूरी पर घर के कैंपस में खड़ी एक कार के अंदर दोनों बच्चे बेहोश मिले। उन्हें आनन-फानन एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मां ने दावा किया कि बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे और बेटी का गला घोंटा गया था। उन्हें आशंका है कि बच्चों की हत्या कर शव को कार में छिपा दिया। दोनों बच्चे पिछले चार महीने से ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे।
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजन व स्थानीय लोग न्याय की मांग करने लगे।
वहीं पुलिस की माने तो जब बच्चे मिले, उस समय बच्ची की सांस चल रही थी। हालांकि अस्पताल में उसे बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने कहा कि एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है, शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है और कार मालिक व अन्य लोगों से पूछताछ हो रही है।
वहीं पिता ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।