Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहाबुद्दीन को हराने वाले पूर्व सांसद की बहू हारी मुखिया का चुनाव, सिवान में RJD नेता के घर खुशी का माहौल

    By Shubh Narayan PathakEdited By:
    Updated: Mon, 11 Oct 2021 08:44 AM (IST)

    बिहार के बाहुबली राजद नेता और सिवान के तत्‍कालीन सांसद शहाबुद्दीन को हराकर सांसद बनने वाले भाजपा के बड़े नेता की बहू पंचायत के मुखिया का चुनाव हार गईं। उन्‍हें राजद के एक जिला स्‍तरीय नेता के परिवार के सदस्‍य के हाथों हार मिली।

    Hero Image
    ओम प्रकाश यादव और शहाबुद्दीन। फाइल फोटो

    हसनपुरा (सिवान), संवाद सूत्र। Siwan, Bihar Panchayat Mukhia Chunav 2021: बिहार में राजद के बाहुबली के तौर पर मशहूर सिवान के तत्‍कालीन सांसद मो. शहाबुद्दीन को लोकसभा चुनाव में हराने वाले पूर्व सांसद और भाजपा के प्रदेश उपाध्‍यक्ष ओम प्रकाश यादव की बहू राजद के एक नेता के छोटे भाई की पत्‍नी से पंचायत के मुखिया का चुनाव हार गईं। सिवान के हसनपुरा प्रखंड की लहेजी पंचायत से भाजपा नेता की बहू शोभा कुमारी पिछली बार मुखिया का चुनाव जीती थीं, लेकिन इस बार वह 550 मतों के अंतर से हार गईं। उन्हें राजद के जिला सचिव जयप्रकाश यादव के छोटे भाई की पत्नी रीता देवी ने पराजित किया। रीता देवी को 1788 मत मिले जबकि शोभा कुमारी को 1238 मत प्राप्त हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद के भतीजे की पत्‍नी हैं शोभा

    शोभा कुमारी पूर्व सांसद के भतीजा अर्जुन यादव की पत्नी है। इसके पहले पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के बड़े पिता देवनंदन चौधरी चार बार, शोभा कुमारी एक बार मुखिया पद पर रह चुकी हैं। सिवान जिले के इस बार के पंचायत चुनाव में बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है। जहां गायघाट पंचायत में जनवितरण प्रणाली विक्रेता टुनटुन सिंह की पत्नी सीमा देवी ने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह निवर्तमान मुखिया रागिनी देवी के पति विनय कुमार पांडेय को पराजित कर दिया है। सीमा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनय पांडेय को 500 से अधिक वोटों के अंतर से पराजित किया।

    चार मुखिया को दोबारा जीत का सेहरा, छह नए चेहरे

    हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र की 15 पंचायतों में रविवार को हुए मतगणना में नौ पंचायतों के परिणाम घोषित होने तक हबीबनगर पंचायत से हरेराम यादव, छाता पंचायत से नीतीश कुमार, मचकना पंचायत से से समित कुमार और हथौड़ा पंचायत से विजय चौधरी सहित चार पुराने मुखिया के सिर जीत का सेहरा बंधा है।  सिधवल पंचायत से संदेश साह ने निवर्तमान मुखिया जितेंद्र शर्मा को पटखनी देते हुए पहली बार जीत हासिल की है। मड़कन पंचायत से निवर्तमान मुखिया जैनब खातून को हराकर ऋतु देवी ने कब्जा जमाया है।

    वहीं छपियां से ललिता देवी को पराजित कर पूर्व प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र चौधरी की पुत्रवधू  आरती कुमारी ने कब्जा जमाया है। वहीं रसूलपुर पंचायत से पहली बार नीलम देवी ने जीत हासिल की है। इसके पूर्व इस पंचायत का नाम चांप था जो अब नगर परिषद में चला गया है। इसके पूर्व इस पंचायत की मुखिया निवर्तमान प्रखंड प्रमुख राजाराम साह की पत्नी अजिता देवी थीं। खरसंडा पंचायत से पहली बार शफी अहमद ने की जीत हासिल की है।