Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दरोगा' ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 'सिपाही' को किया आरोपित, पटना के मनेर में हुई सनसनीखेज वारदात

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 05:07 PM (IST)

    पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। इसका पता चलने पर सनसनी फैल गई। इस मामले में मृतक के पुत्र ने हत्‍या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही एक व्‍यक्ति को आरोपित किया है।

    Hero Image
    हत्‍या की घटना के बाद जुटी लोगों की भीड़। जागरण

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्‍या कर दी गई। घटना का पता शुक्रवार की सुबह चला। इस बाबत मृतक रुखी पासवान उर्फ मुनेश्‍वर पासवान के पुत्र दारोगा पासवान ने हत्‍या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें गांव के ही सिपाही राय को नामजद किया है। घटना रामपुर दियारा के भवानी टोला की है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर पड़ा हुआ था रुखी पासवान का शव 

    बताया जाता है गुरुवार की रात रामपुर पड़ाव पर एक दुकान के ओटा पर दिव्‍यांग मुनेश्‍वर उर्फ रुखी पासवान सो रहे थे। इसी दौरान गला रेतकर बेरहमी से उनकी हत्‍या कर दी गई। घटना की जानकारी शुक्रवार की अलसुबह चार बजे के आसपास उस समय लगी जब पड़ाव के अन्य दुकानदार चाय की दुकान खोलने के लिए पहुंचे। लोगों ने देखा कि भवानी टोला निवासी मुनेश्वर उर्फ रूखी पासवान का खून से लथपथ शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही स्‍वजनों के साथ साथ रामपुर और भवानीटोला गांव के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए।पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मनेर पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया।

    टार्च के लिए सिपाही राय से हुआ था विवाद 

    स्‍वजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बीते 28 जुलाई को रूखी पासवान और धजवा टोला हल्दी छपरा निवासी जगदेव राय के बेटे सिपाही राय ने साथ में शराब पी थी। इसी दौरान सिपाही राय का तीन सेल का टॉर्च गुम हो गया था। सिपाही का मानना था कि उसका खोया टॉर्च रूखी पासवान ने रख लिया। इसी को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से कहा सुनी और गाली गलौज हो रहा था। कल यानी गुरुवार की शाम भी दोनों के बीच कहा सुनी के साथ नौबत हाथापाई तक हुई थी। इस दौरान सिपाही राय ने रूखी पासवान को जान से मारने की धमकी दी थी। फर्द बयान के अनुसार पुलिस ने नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापेमारी कर रही है।