Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बनेगा 21 सौ बेड वाला भवन, मिलेंगी ये सुविधाएं; योजना का टेंडर हुआ जारी

    By Jagran NewsEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 04:42 AM (IST)

    अस्पताल का पुनर्निर्माण होने के बाद दरभंगा के साथ ही इसके आसपास के जिले के मरीजों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर या पटना नहीं आना होगा। पूर्व में दरभंगा एम्स के निर्माण का मामला प्रस्ताव में रहने की वजह से डीएमसीएच के पुनर्निर्माण का मामला लंबित था। एमबीबीएस की 250 सीटों में नामांकन को ध्यान में रखकर नए भवन का निर्माण होगा।

    Hero Image
    दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनेगा 2100 बेड का भवन। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना : दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के करीब 225 एकड़ वाले परिसर का दो वर्ष के अंदर कायाकल्प हो जाएगा। प्रदेश के इस सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कॉलेज का प्रशासनिक भवन, लेक्चर थियेटर, प्रयोगशाला, स्टाफ और फैकल्टी आवास के साथ ही दूसरे कई निर्माण किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल का होगा पुनर्निर्माण

    सरकार ने इस अस्पताल को 21 सौ बेड का अस्पताल बनाने का एलान किया है। अस्पताल का पुनर्निर्माण होने के बाद दरभंगा के साथ ही इसके आसपास के जिले के मरीजों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर या पटना नहीं आना होगा। पूर्व में दरभंगा एम्स के निर्माण का मामला प्रस्ताव में रहने की वजह से डीएमसीएच के पुनर्निर्माण का मामला लंबित था।

    दरभंगा एम्स के विवाद बिहार सरकार ने किया था एलान

    केंद्र सरकार द्वारा दरभंगा एम्स के लिए दी गई जमीन को लेने से इन्कार के बाद सरकार ने डीएमसीएच को 21 सौ बेड का अस्पताल बनाने का एलान किया था। इस दिशा में कवायद शुरू हो गई है। सरकार ने इस अस्पताल के पुनर्निर्माण का जिम्मा बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम (बीएमएसआईसीएल) को सौंपा है। बीएमएसआईसीएल ने योजना का टेंडर जारी कर दिया है। एमबीबीएस की 250 सीटों में नामांकन को ध्यान में रखकर नए भवन का निर्माण होगा। 400 बेड के सर्जिकल वार्ड का निर्माण यहां पूर्व से चल रहा है।

    यह भी पढ़ेंः बिहार हेड कॉन्‍स्‍टेबल भर्ती परीक्षा से पहले Indo-Nepal बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर सख्‍ती, DIG SSB ने की बैठक