Bihar Politics: ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान भीड़ जुटाने के लिए बुलाई गई डांसर, वीडियो हो रहा वायरल
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं जिसकी शुरुआत जहानाबाद से हुई। यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी पटना के बख्तियारपुर पहुंचे जहाँ राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ जुटाने के लिए नाच-गाने का भी इंतजाम किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव ने मनोरंजन किया।

डिजिटल डेस्क, पटना। राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के अब तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं। तेजस्वी ने इस यात्रा की शुरुआत मंगलवार को जहानाबाद से की थी। 20 सितंबर को तेजस्वी अपनी यात्रा को वैशाली में समाप्त करेंगे।
इससे पहले यात्रा के दूसरे दिन तेजस्वी यादव राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में पहुंचे। अनंत सिंह के इलाके में पहुंचने के बाद वहां राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। तेजस्वी की इस यात्रा के दौरान भीड़ जुटाने के लिए नाच और गाना का भी इंतजाम किया गया था।
दरअसल तेजस्वी के यादव के बख्तियारपुर पहुंचने से पहले उनकी सभा में खूब भीड़ हो इसके लिए भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी यादव और डांसर को भी बुलाया गया था। प्रमोद प्रेमी यादव अपने हिट गानों से वहां मौजूद भीड़ को एंटरटेन कर रहे थे।
ये पहला मौका नहीं है जब राजद की रैली में भीड़ जुटाने के लिए नाच और गान का इंतजाम किया गया हो। इससे पहले भी कई बार राजद की रैली में इस तरह के कार्यक्रम होते रहे हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं। उनकी यात्रा के दौरान सभा के लिए बनाए गए पंडाल से लेकर तेजस्वी के कपड़ों तक, सब कुछ राजद के हरे रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।