Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की डांस परफॉर्मेन्स का वीडियो मचा रहा हंगामा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jul 2018 09:42 PM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्टेज शो में धमाकेदार डांस परफार्मेन्स देते नजर आ रहे हैं।

    खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की डांस परफॉर्मेन्स का वीडियो मचा रहा हंगामा

    पटना [जेएनएन]। भोजपुरी सिनेमा की बिंदास जोड़ी ने अपनी एेसी जोरदार स्टेज परफॉरमेन्स दी कि लोगों की तालियां बजती रहीं और अब इस परफॉर्मेन्स का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। ये जोड़ी जल्द ही भोजपुरी फिल्म संघर्ष में नजर आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने 'सोनू हमरा पर भरोसा काहे नइखे' पर अपनी स्टेज परफॉर्मेन्स दी जिसमें दोनों ने जमकर डांस किया और दर्शक तालियां बजाते नहीं थके। लेकिन इस परफॉर्मेन्स की खास बात यह है कि काजल राघवानी खेसारी लाल यादव से पंगे लेती नजर आ रही हैं।

    वैसे फिल्मों की बात करें तो खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जुगलबंदी हमेशा ही सुपरहिट रहती है। हालांकि ये वीडियो पिछले साल का है, लेकिन इसे फिर से खूब देखा जा रहा है। यह गाना छठ के मौके का है, और इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद हैं।

    निरहुआ खेसारी और काजल की परफॉर्मंस को दर्शकों के बीच बैठकर देख रहे हैं। ये गाना वाकई काफी कमाल है, और परफॉर्मेंस तो और भी धमाल का लग रहा है जिसकी वजह से यू ट्यूब पर फिर से इसे देखा जा रहा है। 

    खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्मों में 'दबंग सरकार' और 'संघर्ष' शामिल हैं। 'दबंग सरकार' के लिए खेसारी लाल यादव ने तो सिक्स पैक्स ऐब्स तक बनाए हैं, और इसे भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्मों में से बताया जा रहा है। यही नहीं, खेसारी लाल यादव 'संघर्ष' में एकदम अनोखे अवतार में दिखेंगे। 'संघर्ष' में उनका साथ देने के लिए उनकी सुपर हिट और भोजपुरी की चुलबुली अदाकारा काजल राघवानी हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner