खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की डांस परफॉर्मेन्स का वीडियो मचा रहा हंगामा
भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक स्टेज शो में धमाकेदार डांस परफार्मेन्स देते नजर आ रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। भोजपुरी सिनेमा की बिंदास जोड़ी ने अपनी एेसी जोरदार स्टेज परफॉरमेन्स दी कि लोगों की तालियां बजती रहीं और अब इस परफॉर्मेन्स का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। ये जोड़ी जल्द ही भोजपुरी फिल्म संघर्ष में नजर आने वाली है।
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने 'सोनू हमरा पर भरोसा काहे नइखे' पर अपनी स्टेज परफॉर्मेन्स दी जिसमें दोनों ने जमकर डांस किया और दर्शक तालियां बजाते नहीं थके। लेकिन इस परफॉर्मेन्स की खास बात यह है कि काजल राघवानी खेसारी लाल यादव से पंगे लेती नजर आ रही हैं।
वैसे फिल्मों की बात करें तो खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जुगलबंदी हमेशा ही सुपरहिट रहती है। हालांकि ये वीडियो पिछले साल का है, लेकिन इसे फिर से खूब देखा जा रहा है। यह गाना छठ के मौके का है, और इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद हैं।
निरहुआ खेसारी और काजल की परफॉर्मंस को दर्शकों के बीच बैठकर देख रहे हैं। ये गाना वाकई काफी कमाल है, और परफॉर्मेंस तो और भी धमाल का लग रहा है जिसकी वजह से यू ट्यूब पर फिर से इसे देखा जा रहा है।
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्मों में 'दबंग सरकार' और 'संघर्ष' शामिल हैं। 'दबंग सरकार' के लिए खेसारी लाल यादव ने तो सिक्स पैक्स ऐब्स तक बनाए हैं, और इसे भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्मों में से बताया जा रहा है। यही नहीं, खेसारी लाल यादव 'संघर्ष' में एकदम अनोखे अवतार में दिखेंगे। 'संघर्ष' में उनका साथ देने के लिए उनकी सुपर हिट और भोजपुरी की चुलबुली अदाकारा काजल राघवानी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।