Patna: डेंगू मरीज की मौत पर परिजन ने नर्सिंग होम में की तोड़फोड, पुलिसकर्मियों को पीटा; लाश लेकर भागे
Patna Crime News दानापुर थाना क्षेत्र के मछुआ टोली स्थित एक नर्सिंग होम में गुरुवार की शाम डेंगू मरीज की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट की जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद थानाध्यक्ष के पहुंचते ही वे सभी शव लेकर भाग निकले।

संवाद सहयोगी, दानापुर। थाना क्षेत्र के मछुआ टोली स्थित एक नर्सिंग होम में गुरुवार की शाम डेंगू मरीज की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर तोड़-फोड़ कर हंगामा किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट की, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद थानाध्यक्ष के पहुंचते ही सभी शव लेकर भाग निकले।
घायल दोनों पुलिसकर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी फुटेज से हंगामा, तोड़फोड व पुलिस के साथ मारपीट करने वाले की पहचान में जुट गई है।
नर्सिंग होम के डॉक्टर ने थाने में दी लिखित शिकायत
वहीं, नर्सिंग होम के चिकित्सक ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है। जानकारी के अनुसार, अकिलपुर थाना क्षेत्र के नया पानापुर नवदियरी के मूल निवासी गोलू कुमार (22 वर्ष) वर्तमान में नासरीगंज में रहते थे।
गुरुवार की दोपहर गोलू कुमार को लेकर उसके चाचा राजू नर्सिंग होम आये थे, उसकी जांच में डेंगू, जॉन्डिस व टाइफाइड भी पाया गया था। इलाज के दौरान गोलू की देर शाम मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही उसके स्वजन व रिश्तेदार नर्सिंग होम पहुंच गये और हंगामा करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची के साथ लोगों ने मारपीट की।
मरीज को उसके चाचा ने कराया था भर्ती
इस संबंध नर्सिंग होम संचालक डॉ. जीएम मिश्रा ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि गंभीर हालत में गोलू को लेकर उसके चाचा राजू राय आये थे। गोलू के प्लेटलेट्स 0.72 थे। प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद उसमें सुधार हुआ और उसने चाय व डाब भी पीया था।
देर शाम को उसकी स्थिति अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने तोड़फोड़ करते हुए काउंटर से 50 हजार रुपये निकाल लिए और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुरुवार की शाम नर्सिंग होम में हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।