पटना में दानापुर विधायक के मुंशी को बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
दानापुर में सोमवार दोपहर ढिबरा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने कोर्ट के मुंशी उपेंद्र कुमार को गोली मार दी। वह कोर्ट जा रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। घायल उपेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, पटना दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के ढिबरा मोड़ के पास सोमवार की दोपहर बदमाशों ने दिनदहाड़े कोर्ट के मुंशी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल की पहचान उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो कोर्ट में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। घटना उस समय हुई जब वे किसी काम से कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पहुंचे और फायरिंग कर दी। गोली लगते ही वे सड़क किनारे गिरकर जख्मी हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत उन्हें इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है।
प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घायल मुंशी से पुलिस बयान भी ले रही है। कुछ लोगों का नाम सामने आया है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस आरोपितों की पहचान में जुटी है।
लोगों ने बताया उपेंद्र राय अपने काम से गांव की ओर जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला बोल दिया। गोलियों की गूंज से पूरा इलाक़ा दहल उठा। खून से लथपथ मुंशी को आनन–फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को बेहद नाज़ुक बताया।
पुलिस को सूचना मिलते ही शाहपुर थाना की टीम मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी कर दी। फिलहाल हमलावरों की तलाश तेज़ कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।