Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से नेपाल के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी; चेक करें रूट

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    दानापुर और जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 15 सितंबर से शुरू होगी जिसे प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। यह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन यात्रियों को आठ घंटे में दानापुर से जोगबनी पहुंचाएगी। इस रूट में पाटलिपुत्र समेत कई महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल होंगे। रेलवे जल्द ही समय और किराए की जानकारी देगा। इसी दिन प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस 15 से, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। दानापुर से जोगबनी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है। यह सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

    यात्री दानापुर से जोगबनी तक आठ घंटे में सफर पूरा करेंगे, जिसमें पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया स्टेशन शामिल होंगे।

    16 रैक की होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

    रेलवे के अनुसार 16 रैक वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह जोगबनी से रवाना होकर दोपहर दानापुर पहुंचेगी और वापसी में रात तक जोगबनी लौटेगी। इस ट्रेन से सीमांचल और नेपाल सीमा के यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे उद्घाटन की तैयारियों में जुटा है और जल्द ही ट्रायल के बाद टाइमिंग व किराए की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। 15 सितंबर को ही प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

    परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए छपरा से चलेंगी विशेष ट्रेनें

     रेलवे प्रशासन ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के मद्देनज़र अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पांच से सात सितंबर तक कई जोड़ी परीक्षा विशेष गाड़ियों के संचालन की घोषणा की है। इसमें छपरा जंक्शन से चलकर प्रयागराज रामबाग तक जाने वाली विशेष ट्रेन भी शामिल है।

    05345 छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 05 एवं 06 सितंबर को छपरा से शाम 6:30 बजे प्रस्थान करेगी।

    यह बलिया से 7:40 बजे, गाजीपुर सिटी से 8:40 बजे और वाराणसी जंक्शन से रात 10:25 बजे छूटकर अगले दिन सुबह 1:30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वहीं वापसी में 05346 प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-छपरा परीक्षा विशेष गाड़ी 06 एवं 07 सितम्बर को प्रयागराज रामबाग से सुबह 10 बजे खुलेगी।

    यह वाराणसी से दोपहर 1:50 बजे, गाजीपुर सिटी से 3:35 बजे और बलिया से 4:35 बजे छूटकर शाम 5:45 बजे छपरा पहुंचेगी। रेल प्रशासन ने बताया कि इन गाड़ियों में केवल साधारण द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोच लगाए जाएंगे, ताकि अधिकतम संख्या में परीक्षार्थियों को सुविधा मिल सके।

    comedy show banner
    comedy show banner