पैक्सों में अब डेयरी को मिलेगा बढ़ावा, पहले चरण में 2265 पैक्सों में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन
बिहार में हर पंचायत में पैक्सों के माध्यम से डेयरी को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य हर पंचायत में डेयरी क्षेत्र को स्थापित करना और रोजगार सृजन से लेकर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय को प्रस्ताव सौंपने जा रही है।

राज्य ब्यूरो,पटना। हर पंचायत में पैक्सों के माध्यम से डेयरी को बढ़ावा मिलेगा। इसका उद्देश्य हर पंचायत में डेयरी क्षेत्र को स्थापित करना और रोजगार सृजन से लेकर स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय को प्रस्ताव सौंपने जा रही है। सहकारिता विभाग ने प्रस्ताव को तैयार किया है।
इसके मुताबिक पहले चरण में 2265 पैक्सों में पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन को जमीन पर उतारा जाएगा। इसमें वित्तीय मदद हेतु नाबार्ड से भी सहयोग लिया जाएगा। आधुनिक डेयरी फार्म, दूध प्रसंस्करण संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने पर सहमति बन चुकी है।
दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा प्रशिक्षण
सहकारिता विभाग ने केवल पैक्सों में डेयरी को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है बल्कि पैक्सों और ग्रामीणों के बीच डेयरी माडल को कैसे कामयाब बनाया जाए, इसके लिए इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण दिलाने की भी तैयारी में है। डेयरी के लिए दुधारू पशुओं का पालन और स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
किसानों को ऋण, वित्तीय सेवाओं का लाभ और डेयरी से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी भी दी जाएंगी। आने वाले समय में पैक्स भी किसानों को डेयरी व्यवसाय स्थापित करने और उसे बढ़ाने के लिए आवश्यक ऋण और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएंगी। पैक्स में दुग्ध उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने हेतु दुकानें खोली जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।