दैनिक जागरण रजत जयंती भाषण प्रतियोगिता: कालेज व संबंधित संस्थान में ही होगा पहले चरण का कंपटीशन
बिहार में दैनिक जागरण के प्रकाशन के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में 25 वर्ष की सीख और 2050 का बिहार विषय पर रजत जयंती भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। दैनिक जागरण और बिहार सरकार की स्वशासित ईकाई डीएमआइ (डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट) संयुक्त रूप से आयोजन कर रहा है।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में दैनिक जागरण के प्रकाशन के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्य के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में 25 वर्ष की सीख और 2050 का बिहार विषय पर रजत जयंती भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
20 लाख से अधिक विद्यार्थी जुड़ेंगे
इसमें राज्य के 200 से अधिक कालेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे 20 लाख से अधिक विद्यार्थी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से जुड़ेंगे। दैनिक जागरण और बिहार सरकार की स्वशासित ईकाई डीएमआइ (डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट) संयुक्त रूप से आयोजन कर रहा है। इसमें शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है। डीएमआइ की वेबसाइट (https://dmi.ac.in/cc) पर रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक उपलब्ध है। क्यूआर कोड स्कैन कर भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
भाषण प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी
विभिन्न विश्वविद्यालयों, कालेजों व उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी ही इसमें शामिल हो सकते हैं। भाषण प्रतियोगिता का माध्यम हिंदी होगा। भाषण के विषयों में बिहार में महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, ढांचागत सुविधा, तकनीक, पेजयल, बाढ़, सुखाड़, खेल और खिलाड़ी, परिवहन, उद्योग, खेती-किसानी, उच्च शिक्षण संस्थान, प्राथमिक शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा, पर्यटन, धार्मिक स्थल, भाषा, संस्कृति आदि में कोई एक कालेज को आवंटित किया जाएगा। आवंटित विषय पर प्रतिभागियों को पांच मिनट में अपनी बात रखनी होगी।
स्नातक और स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों के लिए पांच लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर
2050 तक बिहार कैसा होगा, बताएगी नई पीढ़ी, प्रथम विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार
आयोजन की तिथि व विषय की जानकारी मैसेज से मिलेगी
तीन चरणों में हो रही प्रतियोगिता का पहला चरण संबंधित कालेज व उच्च शिक्षण संस्थान में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण के प्रतिभागियों को आयोजन की तिथि और विषय की जानकारी उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज, डीएमआइ की वेबसाइट तथा संबंधित कालेज व संस्थान के नोटिस बोर्ड के माध्यम से दी जाएगी। दैनिक जागरण में भी इसका प्रकाशन किया जाएगा।
दूसरा चरण विश्वविद्यालय स्तर और तीसरा ग्रैंड फिनाले
दूसरा चरण विश्वविद्यालय स्तर और तीसरा (ग्रैंड फिनाले) का आयोजन पटना में होगा। पहले चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दूसरे चरण (विश्वविद्यालय स्तर) की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करेंगे। दूसरे चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तीसरे चरण की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। ग्रैंड फिनाले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख, द्वितीय को 50 हजार, तृतीय को 30 हजार, चतुर्थ स्थान वाले को 20 हजार रुपये तथा अन्य सभी को पांच हजार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ स्मृति चिह्न, मेडल व सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय स्तर (दूसरे चरण) के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न, मेडल व सर्टिफिकेट तथा पहले चरण के प्रथम, द्वितीय व तृतीय को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।