Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: साइबर क्राइम से बचाएगा मजबूत पासवर्ड, एक्सपर्ट्स बच्चों को सिखा रहे कई गुर

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:42 PM (IST)

    आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने युवाओं को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया और मजबूत पासवर्ड के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिदिन साइबर ठगी से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हो रही है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इस विषय पर जागरूकता बढ़ाने की बात कही।

    Hero Image
    भारत में प्रतिदिन साइबर ठगी से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हो रही है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार संकाय में मंगलवार को साइबर सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य बढ़ते साइबर अपराधों के बीच युवाओं को सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वक्ता बाल कृष्ण और प्रियश सिन्हा ने कहा कि हम अनजाने में अपनी जानकारी सार्वजनिक कर देते हैं। मजबूत पासवर्ड साइबर अपराध से सुरक्षा का साधन है। उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिदिन साइबर ठगी के जरिए लोगों से करीब 60 करोड़ रुपये ठगे जा रहे हैं।

    विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि इस विषय पर समाज को जागरूक करने की जरूरत है। बंकू बिहारी सरकार ने एक आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि साइबर अपराध की शिकार 80 फीसदी लड़कियां और 90 फीसदी 14 साल से कम उम्र के बच्चे हैं।

    डॉ. मनीषा प्रकाश ने कहा कि डिजिटल दुनिया से उत्पन्न खतरे से बचने और सही जानकारी का चयन करना सभी के लिए जरूरी है।