Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हैलो, आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म केस में गिरफ्तार हुआ है', जालसाजों ने पटना के सिपाही से ही ठग लिए 45 हजार रुपये

    Updated: Sat, 06 Apr 2024 10:34 PM (IST)

    हैलो मैं दिल्ली पुलिस से सब इंस्पेक्टर बात कर रहा...। आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म केस में पकड़ाया है। इस तरह का वॉट्सऐप कॉल कर साइबर जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और उन्हें छोड़ने के नाम पर हजारों लाखों की ठगी कर रहे हैं। साइबर जालसाजों ने दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार बेटे को छोड़ने का झांसा देकर पटना के एक सिपाही से 45 हजार रुपये ठग लिए।

    Hero Image
    दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार बेटे को छोड़ने के नाम पर सिपाही से ठगी। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। हैलो, मैं दिल्ली पुलिस से सब इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपका पुत्र सामूहिक दुष्कर्म मामले में पकड़ा गया है। वह मेरी गिरफ्त में है। इस तरह का वॉट्सऐप कॉल कर साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा रहे और उन्हें छोड़ने के नाम पर ठगी कर रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर ठगों ने इस बार फोन कर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार बेटे को छोड़ने का झांसा देकर पटना पुलिस के एक जवान से 45 हजार रुपये ठग लिए।  सिपाही डाग स्क्वायड में तैनात है।  उक्त मामले में साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है। 

    सिपाही का पुत्र दिल्ली में पढ़ाई करता है। कुछ दिन पहले सिपाही के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से वॉट्सएप कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बताया। बोला कि आपका बेटा दिल्ली में पढ़ाई करता है। हां, बोलने पर उसने कहा कि आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म में संलिप्त है और वह मेरे गिरफ्त में है।

    साइबर जालसाज ने कहा कि पीड़िता गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है। आप पुलिस में है, इस लिए आपका मदद करना चाहता हूं। तब वह बोले कि मेरे बेटे से बात कराइये। फोन पर पीछे से रोने की आवाज आ रही थी। इस बीच वह पहले से सहमे थे और रोने की आवाज सुनकर और डर गए।

    ठगों ने कहा कि दस से 15 मिनट में 60 हजार रुपये भेज दीजिए, नहीं तो सीनियर अधिकारी को भनक लग गई तो कोई मदद नहीं कर पायेगा।

    सिपाही को कुछ समझ नहीं आया और उसने ठगों के खाते में 45 हजार रुपये भेज दिया। बाद में जब बेटे से बात हुई तो पता चला कि ऐसा कोई मामला ही नहीं था। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?

    Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में 4 दरिंदों की हैवानियत, महिला को छूरा मारकर किया घायल; फिर बारी-बारी किया दुष्कर्म