Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSBC Bihar Police: बिहार में कॉन्‍स्टेबल पद पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन, परीक्षा और सैलरी; देखें पूरी जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 04:54 PM (IST)

    CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023 बिहार पुलिस में शामिल होने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कॉन्‍स्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 20 जून से आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Bihar Police New Vacancy 2023: बिहार में कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती

    जागरण डिजिटल, पटना। CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023: बिहार पुलिस में शामिल होनेवाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 21391 काॅन्‍स्टेबलों की भर्ती की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि चयन पर्षद ने कॉन्‍स्टेबल भर्ती (Bihar Police New Vacancy 2023) के लिए आवेदन की तारीख भी घोषित कर दी है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवारों को सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर आवेदन करना होगा।

    बिहार पुलिस कॉन्‍स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2023 है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करेंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

    CSBC Bihar Police के लिए योग्यता

    कॉन्‍स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का इंटर पास होना अनिवार्य है। भर्ती के लिए सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों और महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है। वहीं, अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी जाएगी।

    क्या है परीक्षा का पैटर्न

    कॉन्‍स्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। प्रश्न-पत्र हल करने के लिए दो घंटे का समय होगा। कुल 100 प्रश्न होंगे। जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

    लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा उसके समकक्ष स्तर का होगा। लिखित परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र),  विज्ञान ( भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) और सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे ।

    • वेतनमान-3, 21,700-69,100 रुपये
    • लिखित परीक्षा पर फाइनल लिस्ट नहीं बनेगी बल्कि ये शारीरिक दक्षता के लिए क्वालिफाइंग होगी
    • लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट के लिए असफल घोषित किए जाएंगे