Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSBC Bihar Police: सिपाही बहाली परीक्षा के पहले चरण में शामिल होंगे 6 लाख अभ्यर्थी, इन बातों का रखें ध्यान

    By Jai Shankar BihariEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 12:35 AM (IST)

    बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों के लिए एक सात और 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए 17.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। पहले दिन रविवार को छह लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। गया छोड़कर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

    Hero Image
    परीक्षा से एक घंटा पहले तक मिलेगा प्रवेश। (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही बहाली) बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 पदों के लिए एक, सात व 15 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें शामिल होने के लिए 17.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन रविवार को छह लाख अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। गया छोड़कर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में निर्धारित अवधि के एक घंटा पहले सीट पर बैठ जाना है।

    प्रश्न पत्र देने से पहले सभी अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक अटेंडेंस व फोटोग्राफी कराई जाएगी। केंद्र में प्रवेश दो घंटा पहले से मिलेगा। अध्यक्ष एसके सिंघल ने बताया कि ओएमआर शीट में गलत प्रविष्टि करने की स्थिति में मूल्यांकन नहीं होगा।

    लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। ओएमआर शीट से किसी तरह की छेड़छाड़ करने पर अभ्यर्थी मूल्यांकन से वंचित हो जाएंगे। शीट पर सभी जरूरी जानकारी अभ्यर्थी को दर्ज करनी है, किसी तरह की दुविधा की स्थिति में वीक्षक से समाधान प्राप्त करेंगे।

    पुलिस की परीक्षा में नकल गिरोह के 3 गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना): रविवार को होने वाली बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल की फिराक में लगे फिजिकल ट्रेनर समेत तीन लोगों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनमें एक रेलकर्मी भी है। पुलिस ने इनके पास से आठ मोबाइल, आठ इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 22 प्रमाण पत्र एवं दो चेक बरामद किए।

    एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि शाहपुर पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली में एक फिजिकल ट्रेनर रविवार से शुरू होने वाली बिहार पुलिस परीक्षा में नकल की सेटिंग कर रहा है।

    पुलिस ने छापेमारी कर पहले भरौली निवासी उसनाथ कुमार उर्फ प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके घर में मिले एक बैग से कुछ लड़कों के मूल प्रमाण पत्र, बिहार पुलिस भर्ती के प्रवेश पत्र व इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस बरामद किए गए।

    निशानदेही पर रेलकर्मी भी गिरफ्तार

    उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ताराचक निवासी रेलकर्मी सुधीर कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया। उसके घर से भी संदिग्ध इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस व मोबाइल बरामद किए गए।

    उसने सरगना के तौर पर सुधीर कुमार मेहरा का नाम बताया। इसके बाद सुधीर कुमार मेहरा को फुलवारीशरीफ से पकड़ा गया। उसके घर से परीक्षा से संबंधित अन्य कागजात एवं डिवाइस बरामद किए गए।

    साढ़े पांच लाख में पास कराने का लेता था जिम्मा

    एएसपी ने बताया कि ट्रेनर उसनाथ कुमार अभ्यर्थियों को सिपाही भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर सुधीर कुमार चौधरी के पास ले जाता था। जहां प्रत्येक अभ्यर्थी से साढ़े पांच लाख रुपये में बात तय होती थी। अभ्यर्थी को लाने के लिए उसनाथ का कमीशन पचास हजार रुपये बंधा था।

    रिजल्ट आने तक प्रत्येक अभ्यर्थी के मैट्रिक व इंटर के सभी मूल प्रमाण पत्र, दो ब्लैंक चेक सुधीर कुमार चौधरी के पास जमा रहता था। वह अभ्यर्थी को सुधीर कुमार मेहरा के पास पहुंचाता था। मेहरा अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा हाल के अंदर आंसर शीट उपलब्ध कराने की बात कहता था।

    यह भी पढ़ें: Bihar: अब भी प्रमोशन का इंतजार कर रहे 3280 पुलिसकर्मी, इसलिए अटकी है उच्चतर प्रभार की फाइल

    Goswami Aaradhya: अपने गानों से इंटरनेट पर जलवा बिखेर रही बिहार की बेटी आराध्या, 10 भाषाओं में गाती हैं गाना