Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind Vs NZ: बिहार के IAS की शादी से रांची में होने वाले वन डे मैच पर मंडरा रहा था संकट, जानें- फिर कैसे सुलझा मामला

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 02:24 PM (IST)

    Ind Vs NZ Cricket Match बिहार के जहानाबाद के उपविकास आयुक्‍त मुकुल कुमार गुप्‍ता की शादी और भारत-न्यूजीलैंड मैच की तिथि टकरा गई है। लेकिन इस कारण भला रांची में हो रहा क्रिकेट मैच रोकने पर क्‍यों विचार होगा? चौकिए नहीं ऐसा हुआ है। जानिए कारण।

    Hero Image
    रांची में भारत-न्यूजीलैंड मैच पर मंडरा रहा था बिहार के आइएएस की शादी का संकट। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Ind Vs NZ Cricket Match झारखंड की राजधानी रांची में 19 नवंबर आयोजित भारत-न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच पर बिहार के एक आइएएस अधिकारी की शादी के कारण संकट मंडरा रहा था। दोनों टीमों को एक खास होटल में हीं ठहरना था, लेकिन उसके अधिकांश कमरों को बिहार के उस आइएएस अधिकारी ने अपनी शादी के लिए बुक करा रखे थे। अधिकारी होटल की बुकिंग छोड़ने को तैयार नहीं थे, इस कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने की घोषणा कर दी थी। अंतत: इस मामले में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद आइएएस अधिकारी अपनी शादी को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए सहमत हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट मैच व शादी की तिथियां टकराईं, फंसा होटल बुकिंग का पेंच

    बिहार के जहानाबाद के उप विकास आयुक्‍त मुकुल कुमार गुप्‍ता की शादी 19 और 20 नवंबर को रांची में होनी है। उन्होंने शादी के आयोजन के सिलसिले में रांची के रेडिशन ब्लू होटल में 40-45 कमरों की बुकिंग कराई है। इसी दौरान 19 नवंबर को रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) स्टेडियम में भारत-न्‍यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच होना है। बीसीसीआइ भी इसी होटल में दोनों टीमों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 75 कमरे चाहती है।

    बीसीसीआइ मैच दूसरी जगह शिफ्ट करने पर कर रहा था विचार

    बीसीसीआइ के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण के संकट को देखते हुए वह खिलाड़ियों को बायो बबल (ऐसी जगह, जहां बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है) से बाहर निकलने की अनुमति नहीं देता है। होटल में शादी के मेहमानों के आवागमन से बायो बबल टूटेगा। उधर, आइएएस अधिकारी किसर भी सूरत में होटल की बुकिंग छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। बीसीसीआइ को रांची के किसी अन्‍य होटल में बायो बबल बनाना संभव नहीं दिखा। कोरोना के बायो बबल के सख्त प्रावधान को देखते हुए बीसीसीआइ मैच को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार करने लगा।

    झारखंड की हेमंत सरकार के हस्‍तक्षेप पर माने अधिकारी

    रांची में दो साल बाद होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को एक शादी की वजह से टलता देख सरकार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। बताया जा रहा है कि बिहार के आइएएस अधिकारी पर दबाव डालने के लिए झारखंड सरकार ने बिहार सरकार से बात की। असके बाद बिहार के आइएएस अधिकारी होटल की बंकिंग छोड़ने के लिए राजी हुए।

    अब हाेटल में दोनों टीमों के लिए की जा रही व्यवस्था

    बड़ी मुश्किल से अधिकारी इस होटल की बुकिंग छोड़ने के लिए राजी हो गए। हालांकि, इस बाबत अभी तक उन्‍हाेंने मीडिया से कोई बात नहीं की है। होटल रेडिसन ब्‍लू के मैनेजर देवेश ने बताया कि मैच के लिए बीसीसीआइ ने 75 कमरों की मांग की है, जिसकी व्यवस्था की जा रही है। झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की सदस्‍य सीमा सिंह ने उम्‍मीद जताई कि मैच रांची में हीं होगा। उन्‍होंने कहा कि यह कोई बड़ा मामला नहीं है, सुलझ जाएगा।