Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिवान में प्राचीन मंदिर के प्रधान पुजारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में किए गए रेफर

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 10:52 AM (IST)

    सिवान के ऐतिहासिक महेंद्रानाथ मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्‍वर उपाध्‍याय को सोमवार सुबह अपराधियों ने गोली मार दी। गोली मुंह और पीठ में लगी है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। तारकेश्‍वर उपाध्‍याय पर पूर्व में भी हमला हुआ था।

    Hero Image
    प्राचीन मंदिर के पुजारी तारकेश्‍वर उपाध्‍याय। फाइल फोटो

    सिसवन (सिवान), संवाद सूत्र। सिसवन प्रखंड स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर के प्रधान पुजारी रामगढ़ गांव निवासी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ लाल बाबा को सोमवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। सदर अस्‍पताल में उनका इलाज कराया गया। वहां से उनकी स्थिति गंभीर को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले भी उनपर फायरिंग की गई थी। हालांकि, तब वे बाल-बाल बच गए थे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीठ और मुंह में लगी है गोली 

    जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे तारकेश्‍वर उपाध्‍याय बाइक से मंंदिर जा रहे थे। मंदिर से करीब आधा किलोमीटर पहले रामगढ़ में ईंट भट्ठे के पास घात लगाए बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। गोली उनके मुंह एवं पीठ में लगी है। इसके बाद अपराधी मंदिर की ओर फरार हो गए।  घायल पुजारी ने किसी तरह अपने स्‍वजन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अफरातफरी मच गई। वहां पहुंचे परिवार के लोगों व स्‍थानीय लोगों ने उन्‍हें पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया। वहां से उन्‍हें सदर अस्‍पताल रेफर कर दिया गया।  बताया गया है कि पिछले वर्ष नोनियापट्टी गांव के समीप उनपर जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि, तब वे बाल-बाल बच गए थे।