Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू के साले के घर पिस्टल लेकर घुसे फर्जी IT अधिकारी, बेटे ने ऐसे बचाई जान

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 10:49 PM (IST)

    लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव के घर अपराधी फर्जी आयकर अधिकारियों के नाम पर पिस्‍टल लेकर घुस गए। इस दौरान उनके बेटे ने खुद को नौकर बात अपनी जान ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू के साले के घर पिस्टल लेकर घुसे फर्जी IT अधिकारी, बेटे ने ऐसे बचाई जान

    पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे साले व पूर्व सांसद सुभाष प्रसाद यादव के घर तीन-चार फर्जी आयकर अधिकारी पिस्टल से लैस होकर पहुंचे। घटना के वक्‍त सुभाष यादव दिल्‍ली में थे। सुभाष के बेटे ने खुद को नौकर बता अपनी जान बचाई। फर्जी अधिकारी कुछ देर घर पर रहकर चले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना का ख्‍ुालासा सुभाष यादव के पटना पहुंचने पर शनिवार की शाम हुआ। इसकी एफआइआर दर्ज करा दी गई  है। सुभाष यादव ने डीजीपी को भी आवेदन देकर मामले की जांच व 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा की मांग रखी है। डीजीपी ने उन्हें सोमवार को मिलने के लिए बुलाया है।

    जानकारी के अनुसार 10 अगस्त की शाम झारखंड के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक इनोवा कार से तीन-चार लोग सुभाष प्रसाद यादव कौटिल्य नगर स्थित घर पहुंचे। कहा कि वे दिल्ली से आए हैं। उस वक्त सुभाष प्रसाद यादव दिल्ली में थे। उनकी पत्नी भी घर से बाहर थीं। घर में उनका बेटा रणधीर था। उन लोगों ने परिवार के लोगों को खोजा तो बेटे रणधीर ने खुद को नौकर बताया। करीब आधा घंटा रहने के बाद वे चले गए।

    इसके बाद बेटे ने फोन से सुभाष यादव को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में पटना के एयरपोर्ट थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
    घटना की बाबत सुभाष यादव ने कहा कि उनकी कई लोगों से अदावत रही है। आयकर अधिकारी के वेश में पिस्टल लेकर पहुंचे लोग उनकी हत्या की नीयत से आए थे। आयकर अधिकारी पिस्‍टल लेकर नहीं आते हैं।
    सुभाष यादव ने कहा कि घटना से उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने खुद व परिवार के लिए 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।