Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में एक और एनकाउंटर! अंतरराज्यीय अपराधी के पैर में लगी गोली, हत्या समेत 20 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 11:38 PM (IST)

    पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय गिरोह का एक अपराधी घायल हो गया। पटना पुलिस ने मौके से हथियार बरामद किए। एसएसपी ने बताया कि अपराधी पर हत्या डकैती समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह सुपारी लेकर हत्या करने में भी शामिल था।

    Hero Image
    आलमगंज पुलिस एनकाउंटर में अंतर राज्यीय गिरोह का कुख्यात अपराधी घायल

    जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के समीप रविवार की रात अंतर राज्यीय गिरोह का अपराधी विजय सहनी पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया। बदमाश के बांये पैर दो गोली लगी है।

    पुलिस ने दो हथियार बरामद किए। घायल को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। पुलिस इसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों को तलाश रही है।

    एनकाउंटर की सूचना के बाद घटनास्थल पहुंचे एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आलमंगज, मालसलामी तथा एसटीएफ की संयुक्त कारवाई के दौरान पुलिस ने जब विजय को गिरफ्तार किया तब उसने आलमंगज थाना क्षेत्र के बिस्कोमान गोलंबर के समीप बोरा में हथियार छिपाकर रखने की बात बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके बयान के बाद पुलिस हथियार बरामदगी के लिए बिस्कोमान गोलंबर के समीप पहुंची। पुलिस का कहना है कि यहां आने के बाद हथियार बरामदगी के बहाने बोरा से हथियार निकाल पुलिस को टारगेट कर फायरिंग करने लगा।

    पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग किए। दो गोली अपराधी विजय सहनी के पैर में लगने के बाद वह घायल होकर गिर गया। उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

    20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज 

    एसएसपी के अनुसार घायल पर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले हैं। चार आपराधिक कांडों में भी पुलिस उसे खोज रही थी। एसएसपी ने बताया कि इसी वर्ष सात मार्च को मालसलामी थाना क्षेत्र में मारे गये होटल संचालक संतोष की हत्याकांड में वह शामिल था।

    होटल संचालक की हत्या के बाद उसका हथियार लहराते वीडियो भी वायरल हुआ था। एसएसपी के अनुसार घायल अपराधी उड़ीसा और धनबाद में बैंक डकैती में भी शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार उसपर हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट व अन्य 20 से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

    पुलिस के अनुसार गायघाट में रहनेवाले रामचंद्र सहनी का लगभग 42 पुत्र वर्तमान में रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आसोचक में रहता था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहा है।

    सूचना के बाद आलमगंज, मालसलामी और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से उसे आसोचक से गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद बिस्कोमान गोलंबर के पास लेकर आई थी। एसएसपी के अनुसार घायल सुपारी लेकर हत्या करता था। एसएसपी के अनुसार बिहार के अलावा उड़ीसा,झारखंड में भी शूटर के रूप में पहचान बना रखा था।