Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में क्रिकेटर ईशान किशन के भाई और रिश्तेदार पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

    पटना में पड़ोसी का झगड़ा छुड़ाने गए क्रिकेटर ईशान किशन के भाई और रिश्तेदार व अन्य एक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर।

    By Akshay PandeyEdited By: Updated: Mon, 17 Jun 2019 11:10 PM (IST)
    पटना में क्रिकेटर ईशान किशन के भाई और रिश्तेदार पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे

    पटना, जेएनएन। कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर में रविवार को पड़ोसी और रिश्तेदार के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने गए क्रिकेटर ईशान किशन के बड़े भाई डॉ. राज किशन पर चाकू से हमला कर दिया गया। हमले में डॉ. राज किशन के साथ उनके रिश्तेदार सहित एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गए। तीनों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। डीआइजी राजेश कुमार ने बताया कि पड़ोसी से सफाई को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
    डॉ. राज किशन राजेन्द्र नगर रोड नंबर 12 स्थित इन्द्रा प्लाजा में रहते हैं। जानकारी के मुताबिक पड़ोस में सफाई को लेकर उनके मौसा राजू सिंह का पड़ोसी से विवाद हो रहा था। उस समय ईशान के बड़े भाई कार से पास में स्थित मॉल में शॉपिंग के लिए जा रहे थे। विवाद देखकर वह वहीं रुक गए। पास जाकर देखा तो उनके मामा गोपाल कुमार के साथ पड़ोस के दो-तीन लोग झगड़ा कर रहे थे।
    डॉ. राज विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष से एक युवक ने धारदार हथियार उठाया और ईशान के बड़े भाई और उनके मौसा व मामा पर वार कर दिया। मामा और मौसा गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि ईशान के भाई का दाया हाथ जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो वार चाकू से किया गया था। घटना के बाद दूसरे पक्ष के सभी लोग फरार हो गए।
    स्थानीय लोग और रिश्तेदारों ने तीनों घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर घटना की सूचना मिलते ही कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के युवक को हिरासत में ले लिया है।
    गमले का पानी टपकने पर हुआ विवाद
    पुलिस की जांच में पता चला कि ईशान के बड़े भाई के फ्लैट के नीचे डॉ. सत्यनारायण का फ्लैट है। डॉ. सत्यनारायण का आरोप है कि ईशान के भाई के फ्लैट से गमले का पानी उनके फ्लैट की बालकनी में टपकता है, जिससे गंदगी होती है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप