By Dina Nath SahaniEdited By: Mukul Kumar
Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:59 AM (IST)
भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र के 25वें स्मृति दिवस पर मिलर हाईस्कूल के मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इसमें भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर कहा कि चुनाव में भाजपा समेत तमाम फासीवादी ताकतों को हराना है। इस अवसर पर भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य ने विनोद मिश्र के राजनीतिक संघर्षों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राज्य ब्यूरो, पटना। भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र के 25वें स्मृति दिवस पर सोमवार को मिलर हाईस्कूल के मैदान में आयोजित संकल्प सभा में पूरे राज्य से बड़ी संख्या में लोगों का जुटान हुआ।
भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य के आह्वान पर लोगों ने हाथ उठाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर दीपांकर ने कहा कि विनोद मिश्र ने बहुत पहले सांप्रदायिक ताकतों के खतरे को भांप लिया था और उसके खिलाफ व्यापक एकता के निर्माण का आह्वान किया था।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फासीवादी ताकतों को हराने की बात
उन्होंने कहा कि हमें उनके रास्ते आगे बढ़ते हुए आंदोलकारी ताकतों की व्यापक मोर्चेबंदी का निर्माण करना है। देश व समाज को बदलने के लिए हमें गरीबों की दावेदारी बढ़ानी होगी। आगामी चुनाव में भाजपा समेत तमाम फासीवादी ताकतों को हराना है।
इस अवसर पर भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य ने विनोद मिश्र के राजनीतिक संघर्षों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं, दलित चिंतक कंवल भारती ने कहा कि भाजपा व आरएसएस बहुसंख्यक समाज की गरीबी, अशिक्षा जैसे पहलूओं पर बात नहीं करते, बल्कि उन्हें मुसलमानों के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं।
सभा में दो प्रस्ताव पारित
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों में उनकी जीत से यह नहीं समझना चाहिए कि भाजपा अपराजेय है। इससे पहले माले के राज्य सचिव कुणाल, पूर्व विधायक राजाराम सिंह, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, स्कीम वर्कर्स फेडरेशन की महासचिव शशि यादव, विधायक संदीप सौरभ, वरिष्ठ नेता केडी यादव, रामेश्वर प्रसाद ने भी संबोधित किया। सभा में दो प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम में विनोद मिश्र के जीवन संघर्षों पर पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।