Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महागठबंधन में सीटों के एलान से पहले 'खेला', माले ने 8 सिटिंग विधायकों को थमा दिया सिंबल

    Updated: Mon, 13 Oct 2025 08:19 PM (IST)

    महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा से पहले, भाकपा-माले ने अपने आठ मौजूदा विधायकों को पहले चरण के नामांकन के लिए सिंबल जारी कर दिए हैं। ये विधायक मंगलवार से अपना नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू करेंगे। पार्टी अगले दो दिनों में महागठबंधन में मिली सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। माले ने अपने बारह सिटिंग विधायकों पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

    Hero Image

    दीपांकर भट्टाचार्य और तेजस्वी यादव।

    राज्य ब्यूरो, पटना। महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान भले नहीं हुआ हो, लेकिन भाकपा और माकपा के बाद अब भाकपा-माले ने भी सिटिंग विधायकों को पहले चरण के नामांकन करने के लिए सिंबल देना शुरू कर दिया।

    सोमवार को माले की ओर से आठ निर्वतमान विधायकों को सिंबल दिया गया, जो मंगलवार से अपना नामांकन पत्र भरना शुरू करेंगे।

    माले के राज्य कार्य समिति के एक सदस्य से मिली जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग में मिली सभी सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा अगले दो दिन के अंदर कर दी जाएगी।

    मंगलवार को पालीगंज से संदीप सौरभ, अरवल से महानंद सिंह, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली से सत्यदेव राम और दरौंधा से अमरनाथ यादव अपना नामांकन पर्चा भरेंगे।

    15 अक्टूबर को फुलवारी से गोपाल रविदास, दीघा से दिव्या गौतम एवं डुमरांव से अजीत कुशवाहा नामांकन करेंगे।

    इसी तरह 16 अक्टूबर को घोसी से रामबलि सिंह यादव अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। माले ने अपने सभी बारह सिटिंग विधायकों पर भरोसा करते हुए चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें