'जमीन बेच दी, खाना भी...', बेटे के उत्पीड़न से तंग आकर दंपती ने गंगा में लगाई छलांग; तेज धार में बह गई पत्नी
बाढ़ के अलखनाथ घाट पर एक दंपती ने बेटे के उत्पीड़न से तंग आकर गंगा में आत्महत्या का प्रयास किया। महिला बह गई जबकि वृद्ध को बचाया गया। धीरज चौधरी ने बताया कि बेटे ने जमीन बेच दी और उन्हें खाना भी नहीं देते थे। वे चार दिनों से भूखे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, बाढ़। थाना क्षेत्र के अलखनाथ घाट पर रविवार को एक दंपती ने अपने बेटे के उत्पीड़न से तंग आकर गंगा में आत्महत्या का प्रयास किया।
इस घटना में महिला गंगा की तेज धार में बह गई, जबकि स्थानीय लोगों ने वृद्ध व्यक्ति को बचा लिया। दंपती की पहचान धीरज चौधरी और मालती देवी के रूप में हुई है।
धीरज चौधरी ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ मारपीट करता है, जिससे परेशान होकर वे पत्नी के साथ घर से भागकर अलखनाथ घाट पहुंचे। वहां उन्होंने गंगा में डूबकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
घर में नहीं देते हैं खाना
धीरज ने कहा कि उनके बेटे ने जमीन बेच दी है और उन्हें घर में खाना भी नहीं दिया जाता। उनका छोटा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जबकि बड़ा बेटा अक्सर उन पर हमला करता है। वे चार दिन पहले घर से भागकर बाढ़ पहुंचे थे और चार दिनों से भूखे थे।
बचाने वाले युवक मो. छोटू ने बताया कि सभी लोग केवल देख रहे थे, जबकि दंपती तेज धारा में डूब रहे थे। उन्होंने वृद्ध को किनारे लाने का प्रयास किया और नाव सवार ने भी मदद की। महिला को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका अब तक कोई पता नहीं चला है।
एएसआई इन्द्रदेव यादव ने बताया कि दंपती नालंदा जिले के निवासी हैं और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।