भ्रष्टाचार में फिर पड़ा छापा... सिवान के नगर कार्यपालक अभियंता के तीन ठिकानों पर छापा
अनुभूति श्रीवास्तव पर वैध आय से 71 लाख रुपये की अधिक परिसंपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया है। यह दूसरी बार है जब अनुभूति श्रीवास्तव आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे हैं। इसके पूर्व भी 2021 में आय से अधिक संपत्ति मामले में उनपर कार्रवाई हुई थी और वह निलंबित भी हुए थे।

राज्य ब्यूरो, पटना। आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सिवान के कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव के तीन ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें लखनऊ के गोमतीनगर, पटना के रूकनपुरा और सिवान के नगर परिषद कार्यालय परिसर में तलाशी ली जा रही है।
प्राथमिक जांच में अनुभूति श्रीवास्तव पर वैध आय से 71 लाख रुपये की अधिक परिसंपत्ति अर्जित करने का मामला सामने आया है। यह दूसरी बार है जब अनुभूति श्रीवास्तव आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे हैं। इसके पूर्व भी 2021 में आय से अधिक संपत्ति मामले में उनपर कार्रवाई हुई थी और वह निलंबित भी हुए थे। कुछ ही माह पूर्व वह निलंबनमुक्त हुए हैं।
निलंबन के बाद उन्हें सिवान में नगर कार्यपालक पदाधिकारी की पोस्टिंग दी गई थी। इसके बाद फिर उनपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा जिसके बाद ईओयू ने कार्रवाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।