CoronaVirus को ले हिट हो रहा गमछा, पीएम मोदी के बाद बिहार के मंत्री ने भी दी ये सलाह, जानिए
CoronaVirus के संक्रमण के दौरान इससे बचने के लिए मास्क के साथ ही लोगों को गमछा बांधने की सलाह दी जा रही है। पीएम मोदी के बाद बिहार के स्वास्थ्यमंत्री ने भी गमछा यूज करने की बात कही
राज्य ब्यूरो, पटना। एक तरफ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए गमछा और घरेलू मास्क का उपयोग जरूर करें, तो वहीं पीएम मोदी ने भी लोगों को मास्क की बजाय गमछा उपयोग करने की सलाह दी थी। इतना ही नहीं, सोशल मिडिया साइट्स पर भी गमछा हिट है। कहीं तो लोग हैशटैग के साथ गमछा चैलेंज कर रहे तो कहीं इसे स्टाइल से बांधकर इसे हिट किया जा रहा है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी के विधायकों, जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष से फोन पर लॉकडाउन स्थिति के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा- 'आप लोग मास्क पर पैसा मत खर्च कीजिए। अपने यहां यूपी में गमछा लगाते हैं ना तो गमछा से मुंह बांधकर घर से बाहर निकलिए।'
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि सूबे में अभी तक जो आंकड़े आए हैं, उस आधार पर कह सकते हैं कि स्थिति काफी नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में मात्र एक कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, वहीं सिवान के पचरूखी में एक कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आए 41 लोगों की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है। साथ ही सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंस को अपनाएं, ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके।
पांडेय ने कहा कि सूबे में कोरोना जांच की रफ्तार तेज हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे के अंदर लगभग 700 सैंपल की जांच की है। अब तक 6500 से अधिक सैंपल की जांच हुई है, जिसमें से 61 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। साथ ही 18 मरीज ठीक होकर घर गए हैं एवं कइयों को क्वारंटाइन पर रखा गया है। बिहार में कल की तुलना में आज की स्थिति अच्छी है।
उन्होंने कहा कि सूबे में कोरोना बीमारी से संबंधित आवश्यक सामग्रियां केंद्र से नियमित मिल रही हैं। राज्य में पीपीइ किट, थ्री प्लाय मास्क, एन-95, हैंड सैनीटाइजर एवं वीटीएम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।