Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच बिहार में वैक्सीन खत्म, सीएम ने की केंद्र से जल्द उपलब्ध कराने की मांग

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 09:22 AM (IST)

    Corona Cases in Bihar बिहार में कोरोना डराने लगा है। गया में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। वहीं इधर राज्य में वैक्सीनेशन का काम रुक गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गई है।

    Hero Image
    बिहार में कोरोना की वैक्सीन खत्म नीतीश कुमार ने की केंद्र से ये मांग

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में कोरोना पैर पसार रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि अभी यहां कोरोना का टीका खत्म हो गया है। एक सप्ताह पहले तक टीकाकरण चल रहा था। केंद्र सरकार से टीका की मांग की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वह वैक्सीन को जल्दी से उपलब्ध कराए।जिससे टीकाकरण चलता रहे। जितनी जल्दी वैक्सीन मिलेगी, उतना अच्छा होगा।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश में पटना समेत चार-पांच जिले में कोरोना के कुछ मामले सामने आए हैं। इसे लेकर शुरू से ही सरकार अलर्ट है। लोगों को यह सलाह दी गई है कि अस्पताल वगैरह जाने पर मास्क लगाकर ही जाएं। अपनी जेब से मास्क निकालकर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास तो हमेशा मास्क रहता है।

    स्वास्थ्य विभाग के भवन के उद्घाटन और मेट्रो के सुरंग की खोदाई के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 में कोरोना के शुरू होने से लेकर आज तक के प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास है। पूरे तीन साल की रिपोर्ट है।

    सीएम ने आगे बताया कि हर रोज मेरे पास इस संबंध में रिपोर्ट आती है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसमें एक तिहाई जांच अकेले बिहार में हो रही। देश में दस लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच छह लाख के करीब है, जबकि बिहार में यह आठ लाख से अधिक है।

    सीएम बोले-कोरोना को लेकर सरकार की पूरी तैयारी

    नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के मामले घटे या बढ़े, बिहार में निरंतर कोरोना जांच होती रहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जगहों पर कोरोना जांच करते रहने का निर्देश हमने पहले से ही दिया हुआ है। इसे लेकर सभी को अलर्ट रहना है। इसको लेकर सरकार की पूरी तैयारी है। किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी।

    गया में कोरोना संक्रमित की मौत

    राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 20 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे अधिक नौ कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में पाए गए हैं। इसके अलावा गया जिले में चार, रोहतास में दो, बेगूसराय, औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सहरसा और सिवान जिले में एक-एक नए पाजिटिव मिले हैं। वहीं, गया में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई।