Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में अमित शाह के बयान पर बिहार एनडीए में विवाद, कामन सिविल कोड के बाद अब सीएए पर आमने-सामने बीजेपी-जेडीयू

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 02:05 PM (IST)

    Rift in NDA on CAA पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में सीएए हर हाल में लागू किया जाएगा। इसके बाद बिहार एनडीए में विवाद हो गया है। बीजेपी सीएए के पक्ष में है तो सरकार में उसका सहयोगी जेडीयू विरोध कर रहा है।

    Hero Image
    अमित शाह एवं नीतीश कुमार। फाइल तस्‍वीरें।

    पटना, आनलाइन डेस्‍क। Rift in NDA on Citizenship Amendment Act: बिहार में राष्‍ट्रीय गठबंधन (NDA) की सरकार के घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP) व जनता दल यूनाइटेड (JDU) कई बड़े मुद्दों पर टकराते रहे हैं। हाल ही में समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) के बीजेपी के स्‍टैंड का जेडीयू ने विरोध किया था। यह मामला अभी गर्म ही है कि अब दोनों दल नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) पर टकरा गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कहा है कि कोरोनावासरस का संक्रमण (CoronaVirus Infection) काल खत्म होने के बाद सीएए (CAA) लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद बिहार में बीजेपी कोटे के मंत्री प्रमोद कुमार (Pramod Kumar) ने सीएए बिहार में भी लागू करने की बात कही। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) एवं जेडीयू कोटे से मंत्री संजय झा ने कहा है कि बिहार में इसे लागू करने का सवाल ही नहीं उठता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह बोले- हर हाल में लागू किया जाएगा सीएए

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में गुरुवार को सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए (CAA) हर हाल में लागू किया जाएगा। अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कह रहीं हैं कि सीएए सबों पर लागू नहीं होगा। पर, यह केंद्र सरकार के एजेंडे में है और इसे हर हाल में लागू किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमण की लहर कम होते ही इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा।

    बिहार में भी लागू करने के पक्ष में मंत्री प्रमोद कुमार

    अमित शाह के इस बयान के बाद बिहार में राजनीति गर्म हो गई है। बिहार बीजेपी के नेता और नीतीश सरकार में मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि सीएए देहशहित से जुड़ा मुद्दा है। बीजेपी का उद्देश्य है एक भारत, श्रेष्ठ भारत। मंत्री प्रमोदी कुमार ने कहा कि अमित शाह ने कह दिया तो इसे देश में लागू होना ही चाहिए। इसे बिहार में भी लागू किया जाना चाहिए।

    जेडीयू ने कहा- किसी कीमत पर स्‍वीकार नहीं सीएए

    सीएए पर अमित शाह के बयान के बाद उसे नीतीश सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री के समर्थन के बाद जेडीयू ने विरोधी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा है कि बिहार में सीएए लागू किए जाने का कोई प्रश्‍न ही नहीं है। यह जेडीयू के एजेंडे में ही नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इसका विरोध किया था। जेडीयू का स्टैंड बदला नहीं है। जेडीयू के स्‍टैंड को लेकर मंत्री प्रमोद कुमार से पूछने पर उन्‍होंने कहा कि समय के साथ समझौता भी होता है, समय आने पर सब हो जाएगा।

    जेडीयू कोटे से मंत्री संजय झा ने भी कहा कि बिहार में सीएए व एनआरसी की जरुरत नहीं है। इसपर जेडीयू का स्‍टैंड क्लियर है।

    सीएए के मुद्दे पर एक राय नहीं हैं बीपेजी व जेडीयू

    विदित हो कि बीजेपी देश में विदेशियों की अवैध घुसपैठ के मुद्दे को उठाती रही है। बीजेपी इसे रोकने में सीएए को मददगार समझती है। दूसरी ओर केंद्र व राज्‍य की एनडीए सरकारों में उसकी सहयोगी जेडीयू इसके खिलाफ है।

    comedy show banner
    comedy show banner