Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादों का सुपर 30, पार्ट 3: IIT में 26 की सफलता का दावा, कौन हैं नहीं बता रहे आनंद

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jul 2018 10:23 PM (IST)

    गणितज्ञ आनंद अपने 'सुपर 30' से आइआइटी में 26 विद्यार्थियों की सफलता का दावा कर रहे हैं। पर, वे कौन विद्यार्थी हैं, यह नहीं बता रहे। यहां पढ़ें सुपर 30 से संबंधित एक और खुलासा।

    विवादों का सुपर 30, पार्ट 3: IIT में 26 की सफलता का दावा, कौन हैं नहीं बता रहे आनंद

    पटना [जेएनएन]। गणितज्ञ आनंद का 'सुपर-30' इन दिनों विवादों में फंसा हुआ है। उनपर एक आरोप यह भी है कि वे अपने संस्‍थान के आइआइटी में एडमिशन के लिए चुने गए सफल विद्यार्थियों की सूची जारी करने में हेरा-फेरी करते रहे हैं। इस साल की बात करें तो सुपर 30 के क्वालिफाई करने वाले वे 26 विद्यार्थी कौन हैं, जिनकी सफलता का आनंद ने दावा किया है, घोषणा के 45 दिन बाद भी पता नहीं चल सका है। इस बीच सुपर 30 पर लगे आरोपों की जांच के लिए बुधवार को पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर जा रही है।
    ट्विटर और फेसबुक पर किया था वायरल

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद कुमार ने जेईई एडवांस का रिजल्ट 10 जून को जारी होने के बाद ही दोपहर में 1:11 बजे आइआइटी प्रवेश परीक्षा में 26 बच्चों के क्वालीफाई करने का पोस्ट डाला था। कुछ मिनटों में ही सैकड़ों लाइक्‍स मिले थे। पोस्ट में जिक्र था कि 30 में एक का एनडीए और दूसरे का नीट में सेलेक्शन हो चुका है।

    हमेशा जारी करते थे सफल विद्यार्थियों के नाम

    सोशल मीडिया पर आनंद कुमार को फॉलो करने वाले आइआइटी दिल्ली के पूर्ववर्ती छात्र अभिषेक मिश्रा का कहना है कि पहली बार आनंद कुमार ने अपने पोस्ट में किसी विद्यार्थी का नाम कोट नहीं किया है। वे सफल विद्यार्थियों के नाम हमेशा जारी करते थे। जेईई एडवांस रिजल्ट के बाद वह गरीब घर के बच्चों की संघर्ष की चर्चा जरूर करते थे। 2017 में अंडा बेचने वाले और मजदूरी करने वालों के बच्चों को उन्होंने पोस्टर ब्वॉय बनाया था। इसके पूर्व की सभी पोस्ट में गुरबत को मात देने की चर्चा जरूर मिलेगी।

    पहली बार जारी नहीं की सूची

    2002 के बाद पहली बार सुपर-30 में सफल विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं की गई है। 2014 में आइआइटी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के पहले आनंद कुमार ने सुपर-30 में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी थी। 2014 में 22 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। 2017 से अभयानंद सुपर-30 द्वारा विद्यार्थियों की सूची रिजल्ट से पहले जारी करने के कारण उनपर भी सूची पहले सार्वजनिक करने के बाबत मीडिया हर बार सवाल करती थी।

    अभयानंद हों या आनंद सभी को जारी करनी होगी सूची

    पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज ने कहा कि अभयानंद हों या आनंद कुमार, सभी को सूची जारी करनी होगी। 2019 की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची आनंद कुमार और अभ्यानंद गुरुवार तक जारी नहीं करते हैं तो आंदोजन होगा। सुपर 30 के माध्यम से समाज से सहानुभूति लेने वालों को सामाजिक दायित्व की जिम्मेदारी भी तो उठानी होगी।

    सुपर 30 के खिलाफ जनहित याचिका आज
    इस बीच सुपर 30 पर लगे आरोपों की जांच के लिए बुधवार को पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर जा रही है।  पटना हाईकोर्ट  के वरिष्ठ वकील मणिभूषण प्रताप सेंगर के अनुसार सुपर 30 पर लगे आरोपों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। सेंगर ने इस जनहित याचिका में बिहार सरकार व आयकर विभाग को भी याचिका में पार्टी बनाया है।
    आनंद ने कही ये बात
    दैनिक जागरण ने कई बार कॉल कर आनंद से संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। उनके सहयोगी से जागरण संवाददाता ने संपर्क किया तो कहा गया कि 26 विद्यार्थियों की सूची के अतिरिक्त कुछ पूछना है तो बात करा सकते हैं। बाद में आनंद कुमार ने कहा कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे।