कांग्रेस ने कहा- हमें नीतीश की जरूरत नहीं, जदयू ने किया पलटवार
महागठबंधन में अब एक बार फिर से तकरार शुरू हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस ने कहा कि हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है तो जदयू ने कहा कि चादर जितनी ही अपना पांव फैलायें।
पटना [जेएनएन]। बिहार में महागठबंधन में तकरार कम होने के का नाम नहीं ले रहा है। पहले राजद और जदयू नेताओं के बीच लगातार शब्दवाण चले। इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बीच मनमुटाव सामने आ गया।
लेकिन जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद सीएम नीतीश के बयान से राजद से दूरियां खत्म होती दिखी लेकिन कांग्रेस से मनमुटाव शुरू हो गया। यह मनमुटाव लगातार बढ़ता जा रहा है।
राजग के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देने के बाद जदयू और कांग्रेस में छिड़ी लड़ाई अभी थोड़ी ठंडी हुई थी कि फिर बिहार कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं। नीतीश तय करें कि उन्हें कहां रहना है, इस ओर या उस ओर...।
ताजा विवाद महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के सोमवार को दिए गए उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने नेहरू और गांधी के आदर्शों को तिलांजलि दे दी है। बिहार कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस को नीतीश कुमार की जरूरत नहीं। नीतीश यह तय करें कि उन्हें किधर रहना है, इस ओर या उस ओर।
अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने अपने आज तक कभी अपने आदर्शों और सिद्धांत से कोई समझौता नहीं किया। नेहरू गांधी के आदर्शों को तिलांजलि देने की जो बात नीतीश कुमार कह रहे हैं उसका कोई आधार नहीं। उनका यह आरोप गलत है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मुखिया नीतीश कुमार के बयान गठबंधन के हित में नहीं। महागठबंधन का मुखिया होने के नाते उन्हें यह तय करना चाहिए कि उन्हें किधर रहना है। महागठबंधन को साथ लेकर चलना है या फिर उस ओर जाना है।
कांग्रेस के इस बयान पर जदयू के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जदयू अपने पार्टी के नेता नीतीश कुमार का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि कांग्रेस के नेता रघवुंश कुमार और भाई वीरेंद्र बनने का प्रयास न करें। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू की नीतियां पब्लिक डोमेन में हैं। इसे बार-बार बताने की जरूरत नहीं।
यह भी पढ़ें: मांझी ने कहा- संपन्न लोगों को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ
इस बीच कांग्रेस और जदयू के बीच चल रहे बयानबाजी पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। लालू प्रसाद विपक्षी एकता को मजबूत करने में लगे हुए हैं। सभी विपक्षी दल एक होकर 2019 में एनडीए को हराएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।