गांठ व गिल्टी होने पर तुरंत लें डॉक्टर से परामर्श
कैंसर जैसी बीमारी से कैसे लड़ाई लड़ी जाए? रोकथाम के लिए क्या उपाए अपनाए जाएं?। ...और पढ़ें

कैंसर जैसी बीमारी से कैसे लड़ाई लड़ी जाए? रोकथाम के लिए क्या उपाए अपनाए जाएं? इन्हीं बातों को बताने के लिए शुक्रवार को ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन, बिहार चैप्टर और ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की तरफ से कैंसर की रोकथाम, शिक्षा और प्रारंभिक जांच पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।
प्रसिद्ध ओन्कोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. जेके सिंह ने बताया कि कैंसर तब होता है जब शरीर के सेल्स में किसी कारण वश असामान्य विकास होने लगता है। इसलिए जब भी शरीर में कोई गांठ या गिल्टी दिखाई पड़े, शरीर में कोई असामान्य परिवर्तन दिखाई दे, तुरंत डॉक्टर से सहायता लें। ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सचिव गंगा कुमार ने कहा कि विश्व भर में कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत होती है। डॉ. अरविंद कुमार, डायरेक्टर, ईशान इंटरनेशनल स्कूल ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं और कर्मचारियों को इंस्टेंट फूड से बचने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसपल अनामिका सिन्हा व स्कूल की शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।