बख्तियारपुर में बनेगा PPU का नया कैंपस, 10 मंजिला इमारत में होंगी हॉस्टल और ऑडिटोरियम समेत कई सुविधाएं
राज्य सरकार ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए परिसर के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत की है। बख्तियारपुर में बन रहे इस परिसर में 10 मंजिला भवन ऑडिटोरियम और आवासीय भवन शामिल होंगे। कुलपति ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। नए परिसर में पीजी की पढ़ाई भी शुरू होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य सरकार ने पटना के बख्तियारपुर स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए परिसर और भवन निर्माण के लिए दो अरब, 46 करोड़, 33 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। विश्वविद्यालय को यह राशि मिल भी गई है।
सरकार नए परिसर में विश्वविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों, कुलपति आवास, अतिथि गृह और सभी पदाधिकारियों के लिए आवास भी बनाएगी। इसके लिए सरकार ने विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है।
सरकार से मिली रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय ने तुरंत कार्रवाई की और विश्वविद्यालय के अभियंता ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट अगले सप्ताह सरकार को भेज दी जाएगी।
सरकार ने फिलहाल विश्वविद्यालय को 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि आवास निर्माण कार्य के लिए अलग से कुछ एकड़ जमीन की और आवश्यकता पड़ सकती है।
कुलपति ने किया निर्माण स्थल का निरीक्षण
सरकार से पत्र मिलने के बाद ही कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को बख्तियारपुर में बन रहे विश्वविद्यालय के नए परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्य को देखा। कुलपति ने बताया कि यहां 10 मंजिला भवन बनना है। अब तक चार मंजिलों की ढलाई हो चुकी है।
इसके अलावा एक भव्य ऑडिटोरियम भी बनना है। यह पूरी तरह हाईटेक होगा। पूरे ऑडिटोरियम को वातानुकूलित और इको-सिस्टम से लैस बनाया जा रहा है। इसका काम भी प्रगति पर है। इंडोर गेम्स और कैंटीन की सुविधा इसी भवन में होगी। इसे दो मंजिलों पर बनाया जाना है।
यहां विश्वविद्यालय के दो शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन बन रहे हैं। नए भवन में पीजी की पढ़ाई होगी। वर्तमान में कॉलेजों में पीजी का संचालन हो रहा है।
कुलपति ने बिहार राज्य आधारभूत संरचना निगम के अधिकारियों को भवन का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे समय पर पूरा करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।