Bihar Politics: बिहार में लगेगा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा, आजादी के बाद पहली बार पटना में CWC की बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर रही है। इस बैठक में चुनावी रणनीति उम्मीदवार चयन गठबंधन और संगठन को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा। सोनिया गांधी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने राजनीतिक समीकरणों को मजबूत करने के लिए बड़ा दांव खेला है। आजादी के बाद पहली बार पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बिहार की राजधानी पटना में होगी।
बैठक में चुनावी रणनीति, उम्मीदवार चयन, गठबंधन समीकरण और राज्य स्तर पर संगठन की मजबूती जैसे अहम मुद्दों पर मंथन होगा। 24 सितंबर को पटना में संभावित रूप से सदाकत आश्रम में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल के साथ देश भर के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के पूर्व सीडब्ल्यूसी के लिए बिहार का चयन करने का मकसद जहां पार्टी नेताओं में ऊर्जा भरना है वहीं पार्टी की जमीन को फिर से मजबूत करना है। दो दशक से प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार समय के साथ कम होता गया।
क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर काम करना उसकी मजबूरी थी। हालांकि 2015 में महागठबंधन के साथ मिलकर कांग्रेस को कुछ सफलता मिली थी, लेकिन 2020 के चुनाव में उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद संगठन को लेकर कई सवाल उठे।
पटना में सीडब्ल्यूसी की बैठक के जरिए पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि वह बिहार को हल्के में लेने वाली नहीं है। चुनावी राज्य में वर्किंग कमेटी जैसी बड़ी बैठक होना जहां कार्यकर्ताओं के लिए ऊर्जा का काम करेगी वहीं विपक्षी दलों को यह संदेश भी देगी कि कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ इस बार चुनाव मैदान में उतरने को पूरी तरह से तैयार है।
बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ देश भर के दिग्गज कांग्रेस नेता जुटेंगे। बिहार कांग्रेस नेतृत्व इसे ऐतिहासिक मौका बता रहा है। उनका कहना है कि यह सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस को नई दिशा और मजबूती देगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।