Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 13-14 अगस्त को होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, प्रत्याशियों पर होगा गहन मंथन

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 08:11 PM (IST)

    विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी 13-14 अगस्त को सदाकत आश्रम में बैठक करेगी। इस बैठक में विभिन्न जिलों के संभावित प्रत्याशियों और राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। अजय माकन और कृष्णा अल्लावारू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। प्रभारी सचिव प्रत्याशियों से जानकारी लेंगे और स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखेंगे। ।

    Hero Image
    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 13 और 14 अगस्त को

    राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 13 और 14 अगस्त को सदाकत आश्रम में आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में विभिन्न जिलों के संभावित प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा होगी।

    बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अजय माकन, सदस्य प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी के साथ बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डा. शकील अहमद खान, डा. मदन मोहन झा एवं तीनों प्रभारी सचिव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि तीनों प्रभारी सचिव अपने-अपने प्रभार वाले जिलों से आए प्रत्याशियों से विस्तृत जानकारी लेंगे और फिर उसे स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखेंगे।

    13 अगस्त को इन जिलों की स्क्रीनिंग

    पहले दिन 13 अगस्त को प्रभारी सचिव सुशील पासी और देवेंद्र यादव पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा,समस्तीपुर, नालंदा, पटना नगर, पटना ग्रामीण एक एवं दो, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर और गयाजी जिलों से आए संभावित प्रत्याशियों से विचार-विमर्श करेंगे।

    14 अगस्त को इन जिलों की स्क्रीनिंग

    दूसरे दिन 14 अगस्त को प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव और शहनवाज़ आलम जहानाबाद,अरवल, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, जमुई, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया जिलों से आए संभावित प्रत्याशियों से मिलेंगे।

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सभी संभावित प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि वे समय पर उपस्थित होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखें।