कांग्रेस बोली- हर मोर्चे पर फेल हो गई मोदी सरकार, छीन लिये लोगों के रोजगार
कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीपकाश जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुका है।
पटना [जेएनएन]। केंद्र की एनडीए सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई। पूरे देश में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। कहीं सांप्रदायिक तनाव है तो कहीं भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जातीय विद्वेष को बढ़ावा दिया जा रहा है।
केंद्र की एनडीए सरकार के तीन साल के कामकाज पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कड़ी टिप्पणी की है। जायसवाल ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सिवाय जुबानी जमा खर्च के कुछ भी नहीं किया।
हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के सामने वादों की झड़ी लगा दी थी। लेकिन तीन वर्ष में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। देश भर में आज भय का माहौल है। कहीं सांप्रदायिक तो कहीं जातीय तनाव से लोग परेशान हैं।
श्रीप्रकाश जायसवाल शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व विधायक अमिता भूषण व प्रदेश प्रवक्ता एचके वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे।
जायसवाल ने कहा कि देश की जनता को अब यह पता चल चुका है कि अच्छा भाषण देना और भाषण के साथ जनता को राशन देना दो अलग-अलग बातें हैं। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से हर साल एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पिछले तीन साल के शासनकाल में डेढ़ लाख युवाओं को भी रोजगार से जोड़ा नहीं जा सका। देश में महंगाई का अभी भी वही हाल है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट जारी है। वहीं देश में इसकी कीमतें बढ़ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री कॉरपोरेट जगत के संस्थागत भ्रष्टाचार पर खामोश हैं।
यह भी पढ़ें: तेज प्रताप का ट्वीट- 3 साल देश को गुमराह करने में सफल महसूस कर मना रहे जश्न
उन्होंने कहा कि बैंकों के हजारों करोड़ रुपये लेकर बड़े उद्योगपति फरार हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में व्यापम, गुजरात में जीएसपीसी और छत्तीसगढ़ में पीडीएस घोटाले के साथ-साथ ललित मोदी व विजय माल्या जैसे लोगों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी का मतलब देश जानना चाहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।