Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ये क्या हो रहा? कांग्रेस-राजद एक दूसरे को सुना रहे दोहे

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 08:29 AM (IST)

    बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच तनाव बढ़ता दिख रहा है। दोनों पार्टियां दोहों के माध्यम से एक-दूसरे पर कटाक्ष कर रही हैं और अधिक सीटों पर दावा कर रही हैं। इस खींचतान से गठबंधन में दरार का खतरा मंडरा रहा है, जिसका असर बिहार चुनाव 2025 पर पड़ सकता है।

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव अब जोर पकड़ चुका है। तमाम पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं, लेकिन महागठबंधन की गांठ अभी भी उलझी हुई है। महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा अब तक नहीं हो पाया है। इस बीच RJD और कांग्रेस नेताओं के ट्वीट से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने एक दोहा पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय, टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय। हर अवसर के लिए प्रासंगिक।

    Ragini nayak Tweet on manoj kumar Jha

    मनोज कुमार झा के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'खुसरो दरिया प्रेम का, उल्टी बा की धार, जो उतरो सो डूब गया, जो डूब गया सो पार। ‘ठगबंधन’ को हराने के लिए प्रासंगिक।

    NDA गठबंधन में भी कविता-शायरी का दौर 

    दोनों नेताओं के ट्वीट से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन में टूट हो सकती है। हालांकि ऐसी ही शेरो शायरी NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग के दौरान भी देखी गई थी, जब मांझी ने ट्वीट किया, “हो न्याय अगर तो आधा दो, यदि उसमें भी कोई बाधा हो, तो दे दो केवल 15 ग्राम, रखो अपनी धरती तमाम, HAM वही खुशी से खाएंगें, परिजन पे असी ना उठाएंगे”

    Screenshot 2025-10-14 082320

    वहीं सीट शेयरिंग के बाद RLM नेता उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया, 'आज बादलों ने फिर साजिश की, जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की, तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की।'