Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC से राहत मिलने के बाद Rahul Gandhi ने लालू यादव से की मुलाकात, मीसा के आवास पर तेजस्‍वी भी थे मौजूद

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 08:28 PM (IST)

    Rahul Gandhi मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने राजद प्रमुख लालू यादव से उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। बता दें कि शुक्रवार को ही राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है।

    Hero Image
    नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। फोटो पीटीआई

    एएनआई, दिल्‍ली/पटना। मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद शुक्रवार देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी राजद प्रमुख लालू यादव से मिलने उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पहुंचकर राहुल गांधी ने बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव का हालचाल जाना। इस दौरान वहां लालू के छोटे बेटे और बिहार के उप मुख्‍यमंत्री भी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शुक्रवार को ही राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट के फैसले पर 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है।

    उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्‍प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिश व षडयंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते। सत्यमेव जयते।

    राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की जीत : राजद

    राहुल गांधी के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि यह केवल राहुल गांधी ही नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की जीत है, जो लोग अहंकारवश सत्ता का बेजा इस्तेमाल करते हुए संसदीय लोकतंत्र को रौंदने और अधिनायकवादी व्यवस्था स्थापित करने की सोच पाल रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके गाल पर एक करारा तमाचा है।